apnajhabua@gmail.com
झाबुआ आगामी विधानसभा चुनावों में पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में नामांकन रेली को लेकर पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित कि गई उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना के नेतृत्व में दाहोद गुजरात के लोकप्रिय विधायक कन्हैया किशोरी जी, दाहोद नगर अध्यक्ष प्रशांत देसाई, तथा दाहोद के पुर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश घोती, के मुख्य आतिथ्य में भाजपा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया,जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेढी गोरव खण्डेलवाल, पुर्व जिलाध्यक्ष शेलेश दुबे, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, वालसिंह मसानिया, महावीर भंडारी, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मूणीया, सज्जन सिंह अमलियार,किशन भुरिया व बबलु सकलेचा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक में पेटलावद विधानसभा में नामांकन रेली को एतिहासिक एवं सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com