- कमलेश यादव बी.टी. आर. पर्यटन प्रभारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, पर्यटन नियम उलंघन पर दर्जनों वाहन चालक और वाहन एवम गाइडों पर लगाए पार्क प्रवेश पर सात दिवस के लिए प्रतिबंध, मध्य प्रदेश पारित राजपत्र अधिनियम दिनांक 27 अगस्त 2021 की धारा 15 के उप नियम 10 की ग के तहत की गई कार्यवाही, नियम उलंघन करने वालो को कराया गया पालन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा की जा रही कार्यवाही फिर से एक बार सुर्खियों में आ रही है उपरोक्त मामले पर विविध हो की पर्यटन प्रभारी शील सिंधु श्रीवास्तव के संरक्षित क्षेत्र के अंदर नियम विरुद्ध तरीके से संचालन कर रही पर्यटक वाहनों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है यह मामला जब प्रकाश में आया की दिनांक 4/11/ 23 को बांधवगढ़ को टाइगर रिजर्व के गेट क्रमांक 3 खतौली जोन में शाम की परी कुछ वाहन चालकों व गाइडो द्वारा बाघों के मीटिंग पीरियड के दौरान काफी भीड़ भाड़ लगाकर एक ही जगह पर लगातार बाघों के काफी करीब पर्यटन मार्ग से हटकर वाहन खड़ा कर रखा गया था जिसकी सूचना पर्यटन प्रभारी को प्राप्त होने के पश्चात स्वयं चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान नियम उल्लंघन पाए जाने पर नियम के तहत कार्यवाही कर पार्क प्रवेश पर सात दिवस के लिए रोक लगा दी गई है
लोगो का कहना
अभी कुछ दिनांक पूर्व बाहर से आए बड़े रिटायर्ड अफसर के बेटे का ग्रुप व अन्य लोगो के वाहन फुल्डे व नॉर्मल सफारी के रूप में पर्यटको को भ्रमण करा रहे थे जिसमें एक्स्ट्रा में भी कई गाइड गए जो खुलेआम सभी नियमों का उलंघन करते हुए लगभग 70 से 80 तेज गति से पार्क में वाहन चलाए गए जिस पर पार्क प्रबंधन बघीरा ऐप जी पी एस देखकर क्यों नहीं की कार्यवाही ,उपरोक्त मामले में कुछ वाहन चालक व गाइडों का कहना है की पर्यटन अधिकारी के द्वारा भेद भाव बड़े और छोटे के हिसाब से कार्यवाही की जा रही है उपरोक्त लोगो के ऊपर क्यों नहीं कार्यवाही नही की क्या बड़े लोगो के वाहन पर कार्यवाही नहीं होती है
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com