बी . टी.आर .के उपसंचालक व रिसोर्ट प्रबंधको के नेतृत्व में हुआ प्लास्टिक के कचरे की साफ सफाई अभियान

kamlesh yadav

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जिसे विश्व में बाघों के सम्राट की नगरी के नाम से जाना जाता है जो पूरे विश्व  में एक अलग अपनी छबी निराली विखेरता  है  जहां कई हजार देशी व विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगरो के बढ़ते घनत्व के कारण मध्य प्रदेश को  लगातार टाइगर स्टेट का दर्जा भी मिल रहा है  जो हम प्रदेशवासियों के लिए बहुत गर्व की बात है जहां आज सुबह-सुबह नवीन पदस्थ  बी . टी.आर .के उपसंचालक  श्री के पी वर्मा व उनके अधीनस्थ अमला टाइगर रिजर्व के ताला रेंजर  श्रीमती  पुष्पा सिंह व्   ताला एसडीओ श्री मराठा और  रेंजर ट्रेनिग स्कूल व बी टी आर के अन्य अमला के  साथ – साथ बांधवगढ़ के   रिसोर्ट  टाइगर  डेन के  प्रबंधक श्री  ज्ञानेद  तिवारी  किंग्स लाज के  तरफ से  श्री राकेश  शर्मा व समस्त स्टॉप और  इर्द-गिर्द रिसोर्ट के मालिक व प्रबंधकों के साथ टिकट काउंटर से लेकर उमरिया रोड पर   लोगो  के द्वारा फेके गए प्लास्टिक के कचरो को इकट्ठा कर ग्राम पंचायत की कचरे वाली गाड़ी से नियत कूड़े दान में डलवाया गया जिससे की  वन्य  प्राणियों व पशुओं को कोई नुकसान न पहुंचे उपरोक्त कार्य  बारे में पर्यटकों व लोगो द्वारा बताया गया की उपसंचालक व उनके अधिनस्थ अमला और रिसोर्ट अमला द्वारा किया गया यह कार्य बहुत सराहनीय  योग्य  है 

 

 

 

विश्व प्रसिद्ध बांधपर्यटकों व लोगो द्वारा बताया गया कीवगढ़ टाइगर रिजर्व जिसे विश्व में बाघों के सम्राट की नगरी के नाम से जाना जाता है जहां कई हजार देशी व विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगरो के बढ़ते घनत्व के कारण मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा भी मिला  है जो हम प्रदेशवासियों के लिए बहुत गर्व की बात है जहां आज सुबह-सुबह  बी . टी.आर . के नवीन पदस्थ उपसंचालक श्री के पी वर्मा व उनके अधीनस्थ अमला टाइगर रिजर्व के ताला वन  परिक्षेत्र  अधिकारी  पुष्पा  सिंह ताला एसडीओ  श्री मराठा  ट्रेनिग स्कूल परिक्षेत्र  अधिकारी व अन्य  अमला के  साथ- साथ बांधवगढ़ के  टाइगर डेन  रिसोर्ट के   प्रबंधक  श्री ज्ञानेंद्र तिवारी व्  किंग्स लाज के  श्री  राकेश शर्मा व समस्त स्टॉप और इर्द-गिर्द रिसोर्ट के मालिक व प्रबंधकों के साथ टिकट काउंटर से लेकर उमरिया रोड  पर  लोगो द्वारा फेके गए कचरो को इकट्ठा कर ग्राम पंचायत की कचरे वाली गाड़ी से नियत कूड़े दान में डलवाया गया जिससे की  वन्य प्राणियों व पशुओं को कोई नुकसान न पहुंचे ,  उपरोक्त  कार्य पर  विविध हो की पर्यटकों व लोगो द्वारा बताया गया की उपसंचालक व उनके अधिनस्थ अमला और रिसोर्ट अमला द्वारा किया गया यह कार्य बहुत सराहनीय  योग  है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *