फर्जी अंकसूची के जरिए फार्मासिस्ट बना राम नरेश
कमलेश यादव/सतना। जिले में फर्जी अंकसूची के जरिये स्टोरकीपर बन बैठे कर्मचारी पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तिवारी मेहरबान नजर आ रहे हैं। शिकायत के कई महीनों बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। दरअसल मामला सतना चिकित्सालय का है जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के स्टोर कीपर आर एन मिश्रा द्वारा कूटरचित तरीके से फार्मेसी कॉउंसिल में जुगाड़ जमाकर फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवा फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर ली गई।
शिकायत के बाद भी नहीं कार्यवाही :
सीएमएचओ सतना को आर एन मिश्रा द्वारा किये गए इस बड़े खेल के कारनामे से अवगत कराया गया, लेकिन कार्यवाही के नाम पर आज दिनांक तक आर एन मिश्रा पर कार्यवाही के बजाय सतना सीएमएचओ डॉ तिवारी ने अभयदान दिया हुआ है, शायद यही वजह है कि सरकारी तंत्र को गुमराह करने वाले ऐसे स्वास्थ्य कर्मचारी भय रहित अपनी सेवाएं दे रहा है।
किसका सत्यापन करा रहे सीएमएचओ :
सम्पर्क करने पर सीएमएचओ सतना का कहना है कि अंकसूची का सत्यापन कराने के लिए भेजा गया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब आर एन मिश्रा के पास मार्कशीट ही नहीं है तो भला सीएमएचओ किस मार्कशीट को सत्यापित कराने का दम भर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि स्टोर कीपर के पद पर आसीन मिश्रा की मार्कशीट ऐसे टेक्नोलॉजी से बनाई गई है जो महज सीएमएचओ सतना को नजर आ रही हैं।
शेष अगले अंक में।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com