वाइस ऑफ बांधवगगढ़ – जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र पतोर की सीमा से लगा हुआ बफर क्षेत्र मानपुर वन परिक्षेत्र में ग्राम पतौर के समीप बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पतौर रेंजर अर्पित मेराल ने बताया कि घिन्नु सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पतौर की बाघ के हमले में मौत हो गई है। घिन्नू सिंह मवेशी चराने गया हुआ था, राजस्व क्षेत्र में मवेशी चरा रहा था तभी अचानक बाघ हमला कर दिया जिसमे उसकी मौत हो गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। शासन के नियमानुसार 8 लाख रुपये की राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com