पुलीस थाना के नाक के नीचे हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन
प्रदेश के सूबे के मुखीया रेत मफीयाओ के खिलाप कार्यवाही करने व करवाने का दावा कितना भी क्यो न कर ले किन्तू मुखीया का यह े दावा उमरिया जिले में असफल होता हुआ दिखाई पड रहा है। उपरोक्त मामले में बता दे कि उमरिया जिले में शासन व प्रशासन के शसक्त निदेश के बाद भी एक बार फिर रेत माफिया सक्रिय हो गया है। रेत माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है। बता दें कि यह पूरा मामला जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चंसूरा का है। जहाँ रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो व फोटो सामने आया है। जो जिले के सभी अधिकारियो के संज्ञान मे जमकर वायरल हो रहा है वहीं इस पूरे मामले में रेत मफीया के खिलाफ शिकायत तक जिले के मुखीया से लेकर पुलिस अधिक्षक व थाना प्रभारी तक के संज्ञान में है। गौरतलब हो कि संबधित निर्माण से पुलिस थाना कि दुरी लगभग दस किलो मीटर की दूरी पर है। ठीक उतनी ही दुरी पर वन विभाग की चैकी भी मौजूद है। फिर भी रेत ूमफीया बडी आसानी से रेत चोरी कर पाने में सफल हो जाते है जिससे प्रतित होता है कि कही न कही उपरोक्त कार्य में जावबदार विभागो के लोगो की संलिप्तता निश्चित रूप से है।
क्या है पूरा मामला
उमरिया जिला के अतंर्गत थाना इंदवार के ग्राम पंचायत चंसूरा में नवीन स्वास्थ केन्द्र का निर्माण कार्य ठेके के अनुसार कराये जा रहे है जिसमे ठेकेदार को टीपी व रायल्टी सहित रेत का भूगतान किया जायेगा किन्तू ठेकेदार द्वारा चंसूरा से लगी हूई नदी से रात व सूबह में ट््रैक्टरो से भडांरण कर लिया जाता है। ततपश्चात उपरोक्त रेत का उपयोग कार्य निर्माण मे किया जाता है। और मौके पर काई सौ ट्राली रेत का भंडारण भी किया गया है। जिसकी सूचना जिले के मुखीया से लेकर समस्त जावाबदार अधिकारियो के संज्ञान मे है। के बावजूद भी धडल्ले से आज भी अवैध रेत से निर्माण कार्य जारी है। उपरोक्त रेत उत्खनन के संबंध में संबधित अधिकरियो से पूछा गया तो सभी अपना पल्ला झाडते हुये नजर आये।
लोकेशन सहित फोटो भेजीए दिखवाती हूॅ
श्रीमति निवेदिता नायडू पूलिस अधिक्षक उमरिया
मै छुटटी पर हुॅ एक नंबर देता हुॅ संपर्क कर लिजिए
दिवाकर चतुर्वेदी खनिज विभाग
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com