बी,टी,आर के कर्मचारियो के देखरेख में बची बाईक सावरो की जान

                            बी,टी,आर के कर्मचारियो के देखरेख में बची बाईक सावरो की जान
बंाधवगढ टाईगर रिजर्व के अंतर्गत प्रति दिन कही न कही बाघ व हाथीयो का हमला निरंत्तर जारी रहता है जो प्रबंधन व स्थानीय जनता के लिये बहूत बडी चुनौती हैं जो किसी तरिके से स्थानीय जनता अपना जीवन व्यापन इस तरह की घटनाओ से आदि होकर जी रही है। उपरोक्त विषय पर विविध हो की विगत दिनांक रात्रि के समय पतौर वन परिक्षेत्र के खण्ड पी06 के मध्य से गुजरने वाली रोड जो मानपुर व ताला से होकर बरही ओर जाती है जहाॅ पर विगत दिनांक को जंगली हाथियो का विचरण था उपरोक्त दौरन एक मोटर साईकल पर दो लोग यात्रा कर रहे थे तभी एक जंगली हाथाी दांत वाले सिंगल हाथी द्वारा पतौर पनपथा मार्ग में बाइक सवार परिवार पर हमला करके उनकी बाइक को कुचल दिया गया और खाने पीने का सामान छीना गया। मौके पर मौजूद गस्त में कार्यरत श्रमिकों ने तुरंत दौड़ कर बाईको में सवार रहगीरो कि जान बचाई और बस में रवाना किया।

रेंजर अफसर पर लगंे मार पीट का आरोप
उपरोक्त मामला पर थाने में दोनो पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार विविध हो कि विगत दिनांक को हाथियों के द्वारा सर्वजानिक प्रचिलित रोड पर तंडव मचाया जा रहा था। उपरोक्त दौरन वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मेरारल व अन्य वन कर्मियोें के द्वारा लोगो कि सूरक्षा हेतु मार्ग में तैनात होकर आने जाने वाले वाहन व रहगीरो को सुरक्षा दृष्टि से रोका जा रहा था और हाथियो के मुमेंट के आधार पर वाहन व रहगीरो को घटना स्थल से पार कराया जा रहा था तभी ग्राम चंसूरा की एक बांेलेरो वाहन जिसका नंबर एम,18 सी,ए, 2686 आई जिसे वन कार्मियो द्वारा रोका गया और उसने सवार लोगो को हाथियों के मूमेंट के संबंध में समझाईस दी जा रही थी। किन्तु वाहन में सवार लोग नशे के हालत में थे जो उनकी समझाईस नही मानी सभी नियम कानून को दर किनार करते हुए वाहन घटना स्थल पर ले गये और हाथी के काफी करिब खडे थे जिसे रेंज अफसर द्वारा देखा गया और वहाॅ पर दुसरी कोई घटना न हो जायंे इस लिये मौके पर पहुॅचे रेंज अफसर की वाहन को देखते ही उपरोक्त वाहन वहाॅ से भागने लगी तभी रेंज अफसर
द्वारा चंेक पोस्ट बैरियर पर वाहन को रोकवा दिया गया जिस पर बोलेरो में सवार लोग वन कर्मियो से गाली गलौच करने लगे और फोन करके नजदीक के ग्राम के लोगो को इकटटा कर कार्यवाही न हो को दवाव बनाने के लिए उल्टा ही वन विभाग के लोगो को धमकाने लगे उपरोक्त संबंध में दोनो लोगो के द्वारा मामला थाना इंदवार दर्ज कराया गया है। जिसकी जाॅच पुलिस विवेचना अधिकारी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *