ओनली गुर्जर न्यूज़ ग्वालियर।
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा द्वारा ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह गुर्जर ने बताया कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर समाज की आस्था के केंद्र है गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की शेरवानी नाक के ऊपर विगत दिवस अनावृत प्रतिमा के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पट्टिका पर लिखित गुर्जर शब्द के साथ गत रात्रि छेड़खानी कर प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया गया है। जो कि संपूर्ण समाज का अपमान है ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की ।
प्रदीप गुर्जर ने कहा कि असामाजिक तत्वों ग्वालियर शहर का शांतिपूर्ण अमन चैन वातावरण खराब किया जा रहा है। आगे से कोई भी ऐसी घटना घटित होती है तो गुर्जर समाज शांत नहीं रहेगा ईट से ईट बजा देगा । अज्ञात लोगों पर शीघ्र ही कार्यवाही हो अगर पुनः ऐसी कोई हरकत किसी ने की तो संपूर्ण गुर्जर समाज सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com