प्रदेश साहू समाज के संरक्षक विपिन साहू का सुकमा दौरा समाज के विषय में विचार विमर्श

सुकमा – सुकमा जिले में आज प्रदेश दुग्ध संघ अध्यक्ष साहू समाज के संरक्षक विपिन साहू पहुंचे जिनका नगरपालिका के सामने जिला अध्यक्ष राजू साहू समेत समाज के कई लोगों ने आतिशबाजी के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं भी शामिल रही ।
जिला अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि प्रदेश के संरक्षक विपिन साहू का सुप्रभात समाज को सशक्त बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है समाज के विषयों में उनसे विचार-विमर्श करके उनके बताए गए सुझाव से हमें प्रबलता मिलेगी । #साहू #साहू_समाज #sahu #samaj #sukma #bastar #2022 #sukmanews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *