Naxal संगठन ने फिर लगाया सुरक्षाबलों पर Airstrike का आरोप bastar में कथित हवाई बम की फोटो जारी की

सुकमा – बस्तर में एक बार फिर से नक्सली संगठन ने सुरक्षा एजेंसियों और सरकारों पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया है इस आरोप में नकली संगठन ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार समेत पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों पर बस्तर के अलग-अलग इलाकों में हवाई बम गिराने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं पर्चे में नक्सलियों ने कुछ फोटो बेचारी की है जिनमें विस्फोटक पदार्थ और विस्फोट से क्षति हुए पेड़ के निशान दिखाई दे रहे हैं हालांकि इन तस्वीरों की पुष्टि केवल नक्सली संगठन ही करता है । भारत के कम्युनिस्ट पार्टी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिखा है कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी पर 14 व 15 अप्रैल की दरमियानी रात दक्षिण बस्तर के बोटटेम, रासम, एराम मेटागुडम ,साकिलेर,मड़पा ,दुलेड,कन्नेमरका, पोर्टेममंगुम बोत्तम आदि गांव व जंगलो को निशाना बनाकर रात 1 बजे से 2 बजे के बीच लगातार सैनिक ड्रोनों से भीषण बमबारी की गई है ।
                         इसके साथ ही दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी लिखा कि इस पूरे बमबारी में पीएलजीए सुरक्षित बच निकला । नक्सली संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी लिखा है कि लगातार पीएलजीए संगठन के ऊपर सुरक्षा एजेंसियों के ड्रोन और हेलीकॉप्टर मंडरा रहे हैं और सुरक्षा बल उनके खिलाफ अभियान तेज कर रहे हैं ।

                                  प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा कि आदिवासी जनता जो जंगलों में निर्भर होकर अपना जीवन यापन करते हैं वह जंगलों में जाने से सशस्त्र बल उन्हें मना कर रहे हैं हवाई बम से जनता महुआ बीनने से वंचित हो रहे हैं । इस संबंध में बस्तर आईजी पी सुंदर राज से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया #bastar #bastarletest #letestnews #sukma #bijapur #naxalnews #naxali #bastarpolice #crpf #naxals #airstrike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *