दंतेवाड़ा– बस्तर में बीते 24 घंटे में नक्सलियों ने 2 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया जहां देर रात सुरक्षा कैंप पर गोलीबारी की वही देर शाम 8:00 बजे मंगानार सताधार और गीदम को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में लगी 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया निर्माण में लगे 6 डोजर वाहन पूरी तरह जल गए
गौरतलब है कि इनदिनों नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने हैं लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जहां दो अलग-अलग घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया वही सुकमा में भी एक ग्रामीण की हत्या कर वहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
वाहनों में आगजनी के साथ-साथ नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा मौके पर बैनर भी टांगा गया है जिसमें मंगानार से संतानर और गीदम तक रोड बनाने वाले ठेकेदार संतोष पतरा को चेतावनी देते हुए पुलिस के सहयोग करने वालों को मार भगाने व सड़क ठेकेदार को ,पुलिस वालों से सरपंच, सचिव और लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी #नक्सली #naxalnews #naxals #naxali #bijapur #vhicleburned #aagjni #आगजनी #bastar #letestnewsbastar #bastarlistener #2022naxalnews
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com