बीजापुर – बस्तर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों के साथ नक्सली मुठभेड़ की खबरें निकल कर आई है यह मुठभेड़ बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में अभी जारी है ।
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में वहां नक्सलियों की मौजूदगी है और इस पूरे मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवान भी मोर्चा संभाले हुए जवाबी कार्यवाही कर रहे हैं सुबह से ही उस इलाके में सर्चिंग अभियान तेज थी कोबरा बटालियन 210 व STF, CRPF के जवान उन इलाकों में सर्चिंग कर रहे थे इसी दौरान तररेम के पेगड़ापल्ली इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसके बाद लंबे समय से सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है हालांकि अब तक किसी तरह के हताहत होने की कोई जानकारी निकलकर नहीं आई है इन दिनों नक्सलियों का TCOC महीना भी चल रहा है इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर sp कमल चंद कश्यप ने की है पूरा मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है । #बीजापुर #मुठभेड़ #bijapurencounter # bijapurnews #bijapurletestnews #naxali #naxals #naxalnews #encounter #police #crpfencounter #crpf #force #bastarlistener
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com