कटनी।(संतोष मिश्रा) कटनी की तंग गलियां जो यातायात का दबाव झेलने में पूरी तरह अक्षम हैं, गली नुमा इन गलियों से भारी भरकम यात्री बसों का गुजरना क्या इत्तेफाक या संयोग हो सकता है? जी नहीं ये संभव है उस यातायात पुलिस के सहयोग से जिनके जिम्मे है शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, नागपुर, शहडोल, रीवा, जबलपुर रोड की बसें शहर में फर्राटे भरती हुई देखी जा सकती हैं, नागपुर रोड की बसें जिनका परमिट बाईपास से होकर गुजरने का है वे भी शहर से होकर गुजरती हैं इनसे मिलने जुलने के लिए बाकायदा कुछ खास लोग तैनात हैं जो प्रसाद बटोरते हैं। पहले कभी न थे हालात इतने बदतर, जैसे आज कल है, बच्चों के स्कूल लगने और छूटने के समय भी इन भारी भरकम बसों की आवाजाही लगातार जारी रहती है, नौनिहालों की चिंता न प्रभारी को है और न ही जिम्मेदार अधिकारियों को। ऐसी ही एक बस को सुबह घण्टाघर क्षेत्र से गुजरते हुए हमारे संवाददाता द्वारा कैमरे में कैद किया गया है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com