कटनी(30 जुलाई 2022)। जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में आयोजित प्रधान न्यायाधीश श्री श्यामा चरण उपाध्याय जी के सेवानिवृत्त व सम्मानीय अधिवक्ताओं द्वारा सरपंच, जनपद सदस्य व पार्षद के रूप में नवनिर्वाचित हुए न्यायालय बार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में मंचासीन प्रधान न्यायाधीश श्री श्यामा चरण उपाध्याय जी, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश, एडीजे संजीव पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव अग्निहोत्री, एडवोकेट मिथिलेश जैन, जिला अध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट अमित शुक्ल, सचिव एडवोकेट मथुरा तिवारी,एडवोकेट मौसूफ़ अहमद बिट्टू व समस्त जन निर्वाचित (अधिवक्ता)समस्त पार्षद, जनपद सदस्य व सरपंच मंचासीन थे। मंच का संचालन एडवोकेट संदीप नायक व एडवोकेट अनुज तिवारी ने किया। इस गरिमामय कार्यक्रम में अधिवक्ता आलोक जैन, माननीय कुटुम्ब न्यायधीश, माननीय एडीजे व अन्य सत्र न्यायाधीश ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रधान न्यायाधीश श्री श्यामा चरण उपाध्याय जी व निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का स्वागत शॉल, माला , पुष्पगुच्छ, नारीयल व मोमेंटम से किया गया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला ,सचिव एडवोकेट मथुरा तिवारी, पुस्तकालय प्रभारी एडवोकेट संदीप नायक, उपाध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष एडवोकेट मीत धवल, एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज( जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) , एडवोकेट विष्णु वाजपेयी, एडवोकेट राजेश प्यासी, एडवोकेट राकेश यादव, एडवोकेट क्रांति तिवारी, एडवोकेट आर.के बक्शी, एडवोकेट महमूद खान, एडवोकेट पी. के तिवारी, एडवोकेट वीरेंद्र मिश्रा, एडवोकेट अनुज तिवारी, एडवोकेट दुष्यंत गुप्ता, एडवोकेट श्रीमती मीना सिंह बघेल, एडवोकेट रंजीत सिंह चौहान, एडवोकेट अजय जायसवाल, एडवोकेट श्रीमती रीता बर्मन, एडवोकेट अजय सांडिल्य आदि सम्मानीय अधिवक्ताओ ने स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम प्रांगण में समाजसेवी, पत्रकार बंधु व अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार एडवोकेट रविन्द्र जायसवाल ने किया । कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी जनो ने भोजन ग्रहण किया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com