कटनी। आज बारडोली उत्सव समिति कटनी के द्वारा कजलियां मेला को लेकर श्री राम मंदिर गाटर घाट में चर्चा हुई, सभी की सहमति से आगे की रूपरेखा बनाई गई।
कजलियां मेला भव्यता से भरा जाएगा सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं में ध्यान दिया जाएगा कि मेले में आए लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो समिति के सभी सदस्यों के द्वारा अपने बड़ों के मार्गदर्शन से कजलियां बोई गई। बैठक मैं आदरणीय सुकीर्ति जैन,अमित शुक्ला,राजेन्द्र सिह ठाकुर,पुतू दिक्षित, अश्विन बडगैया,राजू खंडेलवाल,रौनक खंडेलवाल,ललित सोनी,राजू रजक,मनोज निगम,हितेंद्र स्वर्णकार,विष्णु बाजपेई, विंदेशवरी पटेल,अखिलेश पुरवार, सत्यदर्शन मिश्रा,पंकज त्रिसोलिया,अनुराग त्रिसोलिया, महेश रोचलानी, कपिल रजक, राहुल पटेरिया, अंशुल बहरे,अजय निगम आदि समाजसेवी उपस्थित थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com