कटनी। संतोष मिश्रा/ प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो वी.डी. शर्मा ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित शाहिद स्मारक पहुंच कर पुलिस शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष राम रतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, अपर कलेक्टर श्री टोप्पो, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, कुठला थाना प्रभारी श्री डोंगरे, निर्वाचित पार्षद एवं बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ की मौजूदगी रही।कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में सांसद श्री शर्मा ने आजादी के रणबाकुरों, क्रांतिकारियों को याद किया, कटनी के पुलिस शहीदों की याद करते हुए, शाहिद स्मारक को और अधिक महत्व दिलवाने की घोषणा की।
पुलिस मैडल से सम्मनित होंगे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन
कटनी। स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर घोषित पुलिस मैडल के लिए कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन चयनित हुए है,15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे मैडल से सम्मनित होंगे। कटनी पुलिस अमले में उनके चयनित होने पर खुशी व्याप्त है। भारत सरकार द्वारा घोषित मैडल मिलना सम्मान की बात है,सादगी और कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति सुनील कुमा जैन को मिलने वाले सम्मान से कटनी गौरान्वित है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com