कटनी। हम मानते हैं कि विज्ञान प्रयोगशाला में होता है , अनुसंधान में होता है । दरअसल विज्ञान बच्चों की जिज्ञासा में होता है । बच्चा जब अपने अभिभावक से, अपने शिक्षक से पूछता है कि वर्षा कैसे होती है? दिन और रात कैसे होते हैं ? इसी जिज्ञासा के समाधान के लिए उसके अंदर विज्ञान की प्रक्रिया आरम्भ होती है। अभिभावकों एवं शिक्षकों को बच्चों को कुछ याद कराने और रटाने के साथ उन्हे जिज्ञासु बनने और प्रश्न पूछने के लिए भी प्रेरित करना चाहिये । यह जिज्ञासा ही है जो विज्ञान का कोई अविष्कार करती है । उक्ताशय के उद्गार मान. जिला कलेक्टर श्री अवि प्रसाद जी ने शिक्षा शोध समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तरशालेय विज्ञान प्रदर्शिनी के उदघाटन समारोह में व्यक्त किए । उदघाटन के पश्चात मान. कलेक्टर साहब द्वारा छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सामजिक विषयों पर बनाए गए माडल एवं चार्ट का अवलोकन किया तथा प्रतिभागी छात्र छात्राओं से वार्तालाप कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया ।
शालेय छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न कर समाज का एक श्रेष्ठ नागरिक बनाने की दिशा में क्रियाशील शिक्षा शोध समिति द्वारा आयोजित इस प्रदर्शिनी में जिले के जे. पी. वी. – डी. ए. वी . , डी. ए. वी. ए सी सी कैमोर , उत्कृष्ट विद्यालय कटनी , बार्डस्ले गर्ल्स हा. से. स्कूल , शिकागो पब्लिक स्कूल , नालंदा स्कूल , केंद्रीय विद्यालय आ. नि. , कुन्दन्दास स्कूल , साधुराम विद्यालय , सन्मति सागर विद्यालय सहित 25 स्कूल के 226 छात्र छात्राओं द्वारा भाग लेकर 118 माडल और चार्ट प्रदर्शित किए जा रहे हैं ।
कार्यक्रम में मान. श्री कलेक्टर अवि प्रसाद एवं समिति अध्यक्ष श्री मुकेश चंदेरिया सहित विशिष्ट अतिथि के रुप में कटनी जिला शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वीपाल सिंह , नेचर स्कूल की डायरेक्टर सुश्री गौतमी राव , बडवारा फारेस्ट ऑफिसर डॉ गौरव सक्सेना एवं इन्टैक कटनी चेप्टर के कंवीनर श्री मोहन नागवानी भी मंचासीन रहे । संचालन श्रीमती सीमा जैन ने किया । इस अवसर पर समिति की सुश्री नमिता विश्वकर्मा , दीपिका शर्मा , प्रिया श्रीवास्तव , शालिनी सोनी , दीपाली , आकांक्षा , सुषमा , एवं सर्वश्री संजीव जैन , महावीर तोमर , राजेन्द्र सिंह ठाकुर , दीपक देशपांडे , सुधांशु जैन , नितिन विश्वकर्मा , मनोज बाझल , कुलदीप पांडे आदि उपस्थित रहे ।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com