कटनी। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश युवा इकाई इंदौर के द्वारा खालसा मैदान में दिनांक 31 मार्च से आयोजित प्रदेश स्तरीय वैश्य प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कटनी की टीम भी भाग लेने जायेगी। युवा जिलाध्यक्ष रजत जैन ने बताया की टीम अनुज जायसवाल के नेतृत्व में भाग लेने जा रही है। कटनी की टीम स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित रहेगी जिसमे खिलाड़ी विपिन चौरसिया, अंकित मोर्य (AK 47), संकल्प सिंघई, शैलू असाटी, दीपांश नौगरिया, गोपाल जायसवाल ( हनी), शुभम गुप्ता, राजुल असाटी, रोशन साहू, आयुष गुप्ता, शरद जैन, कुलदीप नायक, प्रशांत बहरे, आशीष खेमका मुख्य रूप से खेलेंगे। सभी इकाइयों द्वारा टीम को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com