कटनी। फिजिक्स वाला विद्यापीठ कटनी के सेक्रेरेट हार्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल के क्लासरूम में खुलेगा कोचिंग सेंटर, 7 अप्रेल को सेमिनार के लिए पत्रकार वार्ता
फिजिक्स वाला’ ने शिक्षा नगरी में मध्यप्रदेश के कटनी जिले में खोला पहला कोचिंग सेंटर।
कटनी में किफायती फीस पर ऑनलाइन कोचिंग देने वाले एड-टेक प्लेटफॉर्म पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) ने एजुकेशन कटनी में अपना पहला क्लासरूम कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर बड़ी तैयारी कर ली है। जिसको लेकर कटनी जिले के Secret Heart English Medium School मे कोचिंग क्लास लगाई जाएगी।
आपको बता दे कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन कोचिंग से जुड़े लाखों विद्यार्थी चाहते हैं कि फिजिक्सवाला कोचिंग सेंटर कटनी में खोला जाय, ताकि मध्यम वर्ग के बच्चे कॉम्पिटिशन की तैयारी में भाग ले सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी गट्टानी , श्रीकांत गट्टानी, अभिषेक गुप्ता , रामहित सोनी, प्राचार्य अभिषेक बैनर्जी, उपप्राचार्य प्रदीप शर्मा, एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण की उपस्थिति थी।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com