आबकारी विभाग नहीं कर रहा- निगरानी
कटनी। शहर में शराब दुकान संचालकों द्वारा जमकर नियमों का माखौल उड़ाया जा रहा है। कई जगह पर मनमाने दाम में शराब बिक रही है तो वहीं सुबह 6 बजे से ही शराब बिकना शुरू हो जा रही है। रात 12:00 के बाद तक बिक रही हैं ऐसी ही तस्वीर रविवार को घंटाघर शराब दुकान की सामने आई है। सुबह 8.30 बजे से लेकर 9.30 बजे तक हिसाब किताब करने एवं दुकान जमाने का समय है एवं 9.30 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक शराब खोलने का नियम है। कई जगह पर सुबह 6 बजे से शराब का विक्रय शुरू कर दिया जाता है। कुछ लोग शटर खोलकर नीचे से शराब बेच जा रहे हैं। वही बस स्टैंड शराब दुकान में रात 12:00 बजे के बाद भी शराब बेचने का क्रम बंद नहीं होता है। नियमों को ताक में रखकर कारोबार करने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com