कटनी। श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा कटनी नगर का 141वां रथयात्रा जुलूस प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 11 दिवसीय बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी,रथ यात्रा प्रभारी श्री विजय ठाकुर, सचिव शिव सोनी,ने बताया कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए इस रथयात्रा महोत्सव के जुलूस की शुरुआत 19 जून दिन सोमवार को जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ चौक से वाहन रैली विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में शहर वासियों को जगन्नाथ रथ महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए निकाली जाएगी जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होकर वापिस मंदिर में सम्पन्न होगी।
20 जून 2023 सुबह 10 बजे सरावगी परिवार द्रारा महाप्रभु को पोषक चढ़ाकर महाआरती व प्रसाद लागया जायका शाम 4:00 जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ चौक से प्रारंभ होकर शहर का भ्रमण करते हुए राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी पहुंचेगा।
1100 दियों से महाआरती की जाएगी, इस रथयात्रा महोत्सव में विभिन्न मंडलिया अखाड़े विभिन्न प्रकार की झांकियां अनेक संगठनों द्वारा निकाली जाएंगी। रथ यात्रा जुलूस का शहर में जगह-जगह स्वागत एवं महाआरती की जाएगी अनेक संगठनों द्वारा रथ यात्रा के मार्ग में विभिन्न प्रकार की प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस रथ यात्रा में श्यामा श्यामा भजन मंडली दारा भजनों का शानदार प्रस्तुति कारण किया जायेगा। महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव के जुलूस का समापन राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी मे होगा।
21 जून से 26 जून तक राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी में भजन और रामायण पाठ विभिन्न मंडलियों द्वारा किया जाएगा। 27 जून को शाम 4 बजे माता जानकी का रथ जगन्नाथ मंदिर से राधा कृष्ण मंदिर महा प्रभु को मनाने के लिए जायेगा 27 जून को शाम 6 बजे महा प्रभु जगन्नाथ ,बलदाऊ एवं माता जानकी की शोभा यात्रा सब्जी मंडी राधा कृष्ण मंदिर से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापिस जगन्नाथ मंदिर पहुँचगी इस शोभायात्रा में अनेक झांकी, भजन मंडली की प्रस्तुति रहेगी एक शाम भगवान जगन्नाथ के नाम 29 तारीख शाम 6:00 बजे से जगन्नाथ मंदिर के सामने जगन्नाथ चौक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, महाभंडारा 30 जुन को सुबह 10:00 बजे से जगन्नाथ महाप्रभु का पूजन हवन कर ब्राह्मण भोजन एवं कन्या भोजन के बाद महाभंडारा आयोजित किया जा रहा है। श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सरावगी ,रथ यात्रा प्रभारी विजय ठाकुर, सचिव शिव सोनी संजय गिरी , पुजारी चंद्रिका दुबे, पुजारि उमेश दुबे, शिशिर टुढहा, शंभू शरण मिश्रा, नटवरलाल कोटक,मुरली मनोहर अग्रवाल, विजय पटेल, राजेश तिवारी, विनोद मिश्रा, विपिन दुबे, राजकुमार यादव, प्रकाश गुप्ता, उमाशंकर छिरोलिया, महेश नामदेव, ओमप्रकाश पुरवार, सिद्धार्थ गौतम, भरत गुप्ता, मुन्ना ताम्रकार, प्रकाश गुप्ता, तुलसी गुप्ता,अशोक ताम्रकार,शेखर महतेले , संजीव कुशवाहा,नरेश ताम्रकार, आदर्श टुढहा ( रेशु), भोलू ठाकुर, पंकज गुप्ता, आकाश तुरहा , निमेश गुप्ता,मनीष शर्मा श्रीकांत खेड़िया,आदि ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है वे सब अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर सभी कार्यक्रम को सफल बनाये।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com