जरा- सी बारिश से बनी तालाब जैसी हालत
हर बार की तरह इस बार भी शहर के प्रमुख जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड़ बारिश के बाद स्थिति बद से बदतर दिखाई दी। जरा सी बारिश ने ही यहां तालाब जैसी हालत बना दी। प्रमुख बैंक कोचिंग संस्थान एवं ट्रांसपोर्ट जाने वाले रास्ते पर भी 1-2 फीट पानी भर गया था। यहां से निकलने वाले वाहन भी पानी के कारण बंद हो गए जिसके कारण वाहन चालक परेशान होकर नगर निगम को कोसते दिखाई दिए। थोडी देर और तेज बारिश होती तो पानी दुकानों के अंदर तक पहुंच जाता। नगर निगम ने अगर बारिश के पानी की सही निकासी की होती तो शायद इस तरह के हालात नही होते। अभी तो बारिश अपने सबाब पर भी नही आई और हालात ऐसे हो रहे है। मुसलाधार बारिश का दौर शुरु होगा तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात क्या होंगे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com