कटनी। जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा होटल श्रीबालाजी रीजेंसी में अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मप्र के सह प्रभारी सीपी मित्तल के मुख्य आतिथ्य,जिला प्रभारी रमेश चौधरी सह प्रभारी महेश गुलवानी एवं बडवारा विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह के विशिष्ट आतिथ्य जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष विक्रम खम्परिया की अध्यक्षता तथा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान के संचालन में कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा 93 के अंतर्गत ब्लॉक,मंडलम,सेक्टर,बीएलए एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर श्री सीपी मित्तल ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती उसका जमीनी कार्यकर्ता ही है जिसका आम जनता से सीधा संपर्क होता है।जब आम कार्यकर्ता उत्साहित होकर पार्टी के लिए काम करने के लिए निकल पड़ता है तो जीत का मार्ग अपना आप निकल जाता है।मुझे खुशी है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की मंशानुसार मुड़वारा विधानसभा में मज़बूत संगठन खड़ा किया जा रहा है।जिला प्रभारी रमेश चौधरी ने कहा कि कमलनाथ जी बूथ मंडलम सेक्टर एवं बीएलए पर कौन क्या काम कर रहा है इस पर बराबर नजर रखे हुए हैं।सह प्रभारी महेश गुलवानी ने कहा कि यदि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत होगा और जनमानस पर पकड़ मज़बूत
होगी तो जीत का मार्ग बहुत ही सरल होता जाएगा।बड़वारा विधायक बसंत सिंह ने कहा कि बूथ का कार्यकर्ता कांग्रेस की बहुत बड़ी शक्ति है और उसी के दम पर ही जीत का मार्ग प्रशस्त होगा।जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने कहा कि मप्र कांग्रेस द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों के तहत ही कांग्रेस संगठन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है और मुझे खुशी है कि जिस भी कार्यकर्ता को जो भी जवाबदारी दी गई है वह उसका निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ कर रहा है। मंडलम सेक्टर बूथ की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता पर मुझे गर्व है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि हमें अपने कार्यकर्ता पर पूर्ण विश्वास है कि वो निकम्मी भाजपा की सरकार की विफलता को जनता के बीच में ले जाकर बेनकाब करते हुए भाजपा को सत्ता से बाहर करने में कोई कमी नही छोड़ेंगे।
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रियदर्शन गौड़,पूर्व महापौर विजेंद्र मिश्र,वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन,राकेश जैन,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा,जिला महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा,सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम,महापौर प्रत्याशी श्रेहा खड़ेलवाल,ब्लॉक अध्यक्ष त्रय कमल पांडे ईश्वर बहरानी गुलाम जाफर, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला राकेश गुड्डू द्विवेदी सहित मंडलम अध्यक्ष मौसूफ अहमद,लता कनौजिया,विनय निगम,संजय गुप्ता,राहुल पटेरिया,प्रमोद पटेल,राम मूलवाणी सुनील श्रीवास,सेक्टर अध्यक्ष राजेश जाटव,रत्ना यादव,अर्चना जायसवाल,रमेश अहिरवार,शशांक गुप्ता,विनोद छिरौलिया,आदित्य जैन आदि ने भी अपने विचार पार्टी हित में अपने विचार रखे।
बैठक में पूर्व विधायक निशिथ पटेल, मप्र शिक्षा शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी,मप्र उपभोक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरीशंकर शुक्ला जिला कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विजय पटेल,गिरधारीलाल स्वर्णकार मोहन बत्रा,पीसीसी मेंबर रौनक खंडेलवाल,राजा जगवानी,शिवकुमार जालेम यादव,प्रशांत जायसवाल,अब्दुल कादिर मुन्ना भाईजान मंजू निषाद,मीनाक्षी वल्वी,रुक्मणि पांडे,बसंत द्विवेदी, संजय गोरा,शेखर भारद्वाज,मनोज गुप्ता,गोल्डन पांडे,सुमन रजक,अदिता वर्मा, कल्पना पाठक,आफताब चोखे भाई,अज्जू सोनी,विनीत जायसवाल,नीरज शुक्ला,तुलाराम गौंटिया,सुनील श्रीवास, जॉर्ज डेविड,ब्रजमोहन तिवारी,एनएसयूआई के शुभम मिश्रा,अजय खटीक, अभिषेक पयासी विजय मंगल चौधरी,सोनू मनवानी,राहुल होतवानी,सचिन गर्ग,अमित सिंह,रवि जायसवाल,अजय जैसवानी,राजेंद्र कुशवाहा,हरनाम सुंदरानी,शेख रजा मंसूरी,जगदीश निषाद,कय्यूम खान,देवीदीन गुप्ता,मुकेश पाठक,अनुराग दहिया,हरीश यादव कमलेश सेन,शुभ मिश्रा,आलोक परोहा,तरुण ठाकुर,राजेंद्र कुशवाहा,विवेक वर्मा, इंद्रजीत सिंह,असलम खान,मंगल सिंह,दिग्विजय सिंह,गोविंद कुकरेजा, आलोक परोहा,कान्हा कुशवाह, विनोद डेंगरे,सुखवीर गर्चा,मेवालाल पटेल,मनोज बाझल,सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com