कटनी। ललित कलाओं और साहित्य के माध्यम से संस्कार निर्माण के प्रति समर्पित संस्था संस्कार भारती द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व जिसमें कला गुरु सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य के द्वारा अखिल भारतीय स्तर के कलाकारों द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई संस्कार भारती संस्था में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने विधायक संदीप जयसवाल एवं मातृशक्ति कटनी महापौर श्रीमती संजीव सूरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम में चार चांद लग गए आदरणीय विधायक द्वारा हमारी संस्था को सहयोग प्राप्त हुआ एवं सभी कलाकारों को विधायक द्वारा एक ₹1000 की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई एवं महापौर श्रीमती प्रीति सूरी द्वारा भी संस्था को सहयोग प्राप्त हुआ उसके लिए संस्था उनकी आभारी है, कार्यक्रम में संस्था का परिचय संस्कार भारतीय जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा बहरे द्वारा संस्कार भारती का परिचय दिया गया प्रतिवेदन महामंत्री श्री अशोक तिवारी द्वारा पढ़ा गया एवं कार्यक्रम का संचालन नवीन गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में गीतांजलि संगीत महाविद्यालय की नृत्य गुरु सपना नामदेव एवं गायन में राकेश जेडीया एवम नृत्य गुरु के रूप में आस्था सिजरिया को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के आगमन में भाजापा अध्यक्ष दीपक सोनी एवं प्रांतीय अध्यक्ष धनराज गुप्ता का आगमन हुआ एवं हमारे नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई स्वप्निल पुरवार, सुरेश सोनी, अंबरीश वर्मा, मुकेश चंदेरिया, शिशिर श्रीवास्तव, तरुण दोषी एवं अंशुल बहरे,आरबी गुप्ता की उपस्थिति रही सभी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की एवं बच्चों को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम संस्था में उपस्थित संरक्षक सदस्य मीरा भार्गव, प्रतिमा रमन ,दिनेश पांडे, कोषाध्यक्ष हीरामणि बरसैया, अध्यक्ष उमा बहरे, उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, राजेश बहरे, सुशील तिवारी, अलका सराओगी, राजेश बरसैया महामंत्री, अशोक तिवारी सह महामंत्री, माया तिवारी सह कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र श्रीवास्तव मंत्री, गीता पांडे एवं मीना खंडेलवाल, आकांक्षा बरसैया, अनीता सिजारिया, शालिनी सोनी, रजनी कनकने, रीना कुचिया, कांता भूमिया, रागिनी मित्तल, रंजीता गुप्ता, रूपम मित्रा, उर्मिला शर्मा आदि की उपस्थिति रही।
26 जनवरी 2023 को संस्कार भारती महाकौशल प्रांत द्वारा भारत पर्व महोत्सव का आयोजन पन्ना जिले में कराया गया उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती उमा राजेश बहरे के अथक प्रयासों से कटनी जिले के बाल कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ इनके मार्गदर्शन में सभी बच्चों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को सराहा और पुरस्कृत किया गया श्रीमती उमा बहरे के प्रयासों से कटनी इकाई संपूर्ण महाकौशल प्रांत में गौरवान्वित हुई उसके लिए संदीप जयसवाल एवं श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com