गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता के संबंध में दिए गए निर्णय से आहत कांग्रेस जनों ने किया मौन धरना

कटनी। आज गुजरात हाई कोर्ट द्वारा अभा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की सदस्यता के संबंध में दिए गए फैसले से आहत होकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने स्थानीय सुभाष चौक में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा के समीप मौन धरना दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने काले कपड़े पहनकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
धरने के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने बताया कि बीजेपी शासन में लोकतंत्र की हत्या हो रही हैं,दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्याय नहीं हुआ। यह लोकतंत्र की हत्या है फिर भी,पूरा देश विपक्षी दल और कांग्रेस जन राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। वे एक महान नेता हैं जो आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। देश को एकजुट करने का राहुल जी का प्रयास बीजेपी नेता इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं वे उन्हें संसद जाने से रोकना चाहते हैं. लेकिन इन सब प्रयासों से राहुल गांधी और कांग्रेस और मजबूत होकर उभरेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी पर गुजरात कोर्ट के निर्णय से देश सहमत नही है। ऐसे केस में सदस्यता कैसे खत्म की जा सकती है. भ्रष्टाचार के आरोप में इतने बड़े-बड़े अपराधी बैठे हैं। इन अपराधियों को जेल जाना चाहिए। राहुल ने भाषण में जो बात कही है,उसे लेकर सदस्यता खत्म कर दी गई है और यह मनी लॉन्ड्रिंग वाले शुगर फैक्ट्री लूटने वाले, देश को डुबाने वाले बीजेपी के साथ मंत्री पद की शपथ लेते हैं. उन्होंने कहा, आप टारगेट कर रहे हो. हमें आशा है कि ऊपर वाले कोर्ट में उन्हें न्याय मिलेगा. राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल किया जाएगा।
मौन धरना कार्यक्रम में मप्र कांग्रेस के महासचिव प्रियदर्शन गौड़ पूर्व महापौर विजेंद्र मिश्र राजा भैया मप्र कांग्रेस शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी,पद्म शुक्ला,झम्मटमल ठारवानी,राजीव गांधी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पांडे माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ईश्वर बहरानी,श्रेहा खंडेलवाल,राजा जगवानी,जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रजनी वर्मा एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष शुभम् मिश्रा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला,रौनक खंडेलवाल बीएम तिवारी,रजनी सोनी,गिरधारीलाल स्वर्णकार,मोहन बत्रा,मारूफ अहमद हनफी गोविंद सचदेवा,शिवकुमार जालिम यादव,राजकिशोर यादव,तुलाराम गौंटिया,शशि प्रभा यादव,शशांक गुप्ता,अजय खटिक,सुमन रजक,विनय निगम,विनोद छिरौलिया,अज्जू सोनी,गोल्डन पांडे,राजेश जाटव,नारायण निषाद,प्रेम बत्रा,डॉ सनत तिवारी,जयराम दास गुरनानी,सजय सिंह गोरा,दीपक केशरवानी, अजय जैसवानी जितेंद्र बड़गैयां शशांक गोलू गुप्ता महेश रोचलानी, रवि मंगलानी सुशील साहू,अर्चना जायसवाल ममता दुबे शेखर भारद्वाज देवीदीन गुप्ता राजमणि तिवारी दिग्विजय सिंह अभिषेक प्यासी दीपक गुमास्ता कमलेश सेन विनोद डेंगरे मंगल सिंह राम मुलवानी सुरेंद्र मोहन मिश्रा अमित गर्ग अहमद कुरैशी मयूर त्रिपाठी आमोद खम्परिया रमेश अहिरवार विकास बाझल अरशद खान अंकित मिश्रा के के नामदेव अभय खरे धर्मेद्र तिवारी जितेंद्र दुबे आदि अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *