कटनी। कटनी के कन्हवारा मे ग्रामीणों ने पंचों के तत्वाधान मे लोगों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया साथ ही प्रशासन का पुतला दहन किया। लोगों ने कहा कि प्रशासन की ज्यादती बर्दास्त नही की जायेंगी।
ओ बी सी नेता महेंद्र गुड्डू सोनी के साथ आज बड़ी संख्या मे औरतों,बच्चों ने रैली निकाल कर पंचायत भवन के सामने पुतला दहन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रशासन की उदासीनता से आज तक करूआ रोड का निर्माण नही किया गया। हम जनता पानी नाली,के लिए अनेको बार पत्राचार किये फिर भी नतीजा नही निकला। इस कार्यप्रणाली के खिलाफ आज ग्रामीण सड़को पर उतर आये। और प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार कटनी का सौपा। इस दौरान पंच, लल्ला कुश्वहा, पंच समनी बाई, जगदीश चौधरी, सुनील निगम, राम पांडे, रवि, बासु, राम चरण, दादू, पुरुसोत्तं बर्मन, राजेश कुश्वहा, रामेश्वर लोधी, अनुज पांडे, राजू कुश्वहा, जिया लाल, भवानी, राकेश चौधरी, भगवाँन दास, गैलूं कोल, छोटी बाई, मिथलेश कुश्वहा, संजना कुश्वहा,अमित पांडे,आदि भारी संख्या मे ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com