कटनी। अनेकांत जैन परिषद आगामी 30 जुलाई रविवार को कटनी जिले के प्रतिभाशाली जैन छात्र छात्राओं का अभिनंदन करने जा रही है। तत्वाधान सकल दिगंबर जैन समाज कटनी के साथ ही चातुर्मास धर्म प्रभावना समिति के मार्गदर्शन में होगा आयोजन सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष श्री संजय जैन एवं चातुर्मास धर्म प्रभावना समिति के मुख्य संयोजक श्रीमंत सेठ अनुराग जैन अपनी पूरी टीम के साथ आयोजन को सम्पन्न कराने हेतु अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।
मुनिराजों का मिलेगा मंगल सान्निध्य
आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक संत मुनि श्री समता सागर जी महाराज , मुनि श्री महासागर जी महाराज , मुनि श्री निष्कंप सागर जी महाराज के साथ ऐलक निश्चय सागर जी महाराज का ससंघ सान्निध्य इस कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान करेगा।
बैठकों का अनवरत क्रम
अनेकांत जैन परिषद की टीम संस्था अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया के नेतृत्व में सतत कार्य योजना के माध्यम से आयोजन की पूर्णता हेतु संकल्पित है । प्रमुख रूप से सलाहकार श्रीमती सीमा जैन , सचिव श्री संदीप जैन , कोषाध्यक्ष श्री रजत जैन , उपाध्यक्ष द्वय श्री संजीव चंदेरिया एवं श्री राजेश जैन , प्रवक्ता श्री आशीष जैन , सहसचिव श्री नवीन जैन , श्रीमती प्रीति पटवारी के साथ ही श्री संदीप रंजना पटोरिया , श्रीमती अर्चना चंदेरिया , श्रीमती शशि जैन , श्रीमती प्राची जैन , श्रीमती आशा जैन , श्रीमती चांदनी जैन , श्रीमती नीता जैन , श्री अतुल संतोष जैन , श्रीमती अम्रता जैन , श्री मनीष नम्रता जैन , श्री प्रसन्न प्राची जैन , श्री मनोज सविता बाझल , श्री सुधांशु जैन , श्री संजय ज्योति जैन , श्री अमित श्वेता जैन श्री विवेक जैन पिपरोध , श्री अभिषेक जैन बाकल , श्री बालचंद जैन बिलहरी एवं श्री दीपक जैन रीठी आयोजन की तैयारियों को सार्थक रूप देने प्रयास रत है।
इन होनहार बच्चों का होगा सम्मान
कक्षा दसवीं , कक्षा बारहवीं के साथ ही स्नातक वर्ग में निर्धारित अंक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त करने वाले क्रमशः शालीन रांधे लिया , सुजस मोदी , दिशा मोदी , अंशिका जैन सौम्या जैन , श्रुति जैन , पर्व जैन , शाश्वत जैन , आर्या जैन , अनुष्का जैन , वाणी जैन , आयुष जैन , ऊर्जा जैन , स्वस्ति जैन , हार्दिक जैन , आद्ध्या जैन , अनिशा जैन , ग्रेसी जैन , अदिति जैन , सुहानी जैन , अभिनव जैन , माही जैन , मयंक जैन , अर्चित जैन , विशाल जैन , मेघा जैन , श्रुति जैन , ऋषि जैन , नयन जैन , संपदा जैन , श्रुत जैन , नामी जैन , अक्षत जैन , पीहू जैन , अनुमित जैन , सृष्टि जैन , श्रष्टि सुविधा जैन , इशिका जैन , वंशिका जैन , पलाश जैन , आरुष जैन , आशी जैन , समर्थ जैन , नितिका जैन , मनन जैन , संमृद्धि जैन , यश जैन , अतिशय जैन , सुनिक्षा जैन , अवनी जैन , सिद्धि जैन , एवं अनन्या जैन का अभिनंदन कर गौरवान्वित करेगी।
कार्यक्रम में उपस्तिथि का आग्रह
अनेकांत जैन परिषद के सचिव संदीप जैन एवं प्रवक्ता आशीष जैन ने समाजजनों से 30 जुलाई रविवार को दोपहर 2 बजे संत नगर स्तिथ आचार्य श्री ज्ञानसागर सभागार में उपस्तिथि का विनम्र आग्रह किया ज्ञापित किया है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com