कटनी। श्री गहोई वैश्य उन्नति संस्था का द्वितीय वार्षिक उत्सव थीम आया सावन झूम के रूप में 16 जुलाई दिन रविवार को गहोई धर्मशाला में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पंच परिषद से डॉ हजारीलाल नौगरहिया को मुख्य अतिथि के रुप में एवं ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष कमलेश सुहाने को विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित किया एवं कटनी भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक टंडन को भी आमंत्रित किया एवं उनकी विशिष्ट उपस्तिथि रही।कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ स्वाति छिरौल्या की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा में जागरूकता लाना इस वर्ष उन्नति संस्था ने एक बच्चे देवेंद्र मोहनलाल बहरे को 9th क्लास में नोबल हार्ट स्कूल में एडमिशन करवा कर पूरे साल की की ₹10000 फीस जमा की एवं अनुषा बरसैया की तरफ से 5000 की राशि दी गई, जिससे कॉपी किताब स्कूल यूनिफार्म रेनकोट वगैरह दिलवाई गई संस्था द्वारा उन बच्चों की मदद करने का संकल्प लिया है जो बच्चे परिस्थिति वश पढ़ने में सक्षम नहीं है सौम्या बिलैया ,पूनम छिरौल्या, राजन छिरौल्या, को भी संस्था की तरफ से कॉपी स्टेशनरी प्रदान की गई। संस्था द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई जो आया सावन झूम के थीम पर आधारित थी इसमें ए ग्रुप में प्रथम मायरा बहरे, द्वितीय अमायरा सेठिया,एवं तृतीय रचित कनकने को पुरस्कृत किया गया एवं बी ग्रुप में प्रथम पूर्णिमा पहारिया द्वितीय कनिष्क चौदहा एवं तृतीय आराध्या सरावगी को पुरस्कृत किया गया बाकी दोनों ग्रुप में सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया उन्नति संस्था की सदस्य डॉली कनकने द्वारा सरस्वती वंदना एवं डॉली कस्तवार द्वारा लक्ष्मी नारायण जी का भजन प्रस्तुत किया संस्था की सदस्य राशि सुहाने द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई उन्नति संस्था की सदस्यों अनु सरावगी आकांक्षा सरावगी रीना बिचपूरिया भारती सेठिया लवली नौगरहिया अपर्णा बिलैया सुप्रिया बिलैया आशु सुहाने द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई उन्नति संस्था के ही सदस्यों द्वारा महारास की प्रस्तुति की गई जिसमें अनु सरावगी रेखा बिचपुरिया रूबी बहरे ज्योत्सना सुहाने श्वेता बहरे मोहिनी सेठिया रोशनी टीपा मेनका ने महारास किया।
पंच परिषद से उपसरपंच ओंकार बहरे, सचिव अशोक सेठिया, राजेश बरसैयां,धर्मदास चौदहा,ट्रस्ट कमेटी से अमित टुडहा, अरुण कुदरहा,जाग्रति समिति से ओम प्रकाश तपा , सचिव संजय सुहाने , नवयुवक मंडल से अध्यक्ष हितेश बिलैया, सचिव दीपक नौगरहिया सह सचिव अंशुल बहरे ,वरिष्ठ संघ से भागीरथ बहरे, विकास मंडल से अध्यक्ष अग्रज लहरिया, झुड़ेल ट्रस्ट से राजकुमार गांधी, संतोष बहरे,अजय,सेठिया, महिला समिति की अध्यक्ष सीमू गांधी, रामायण मंडल से सीमा चौदहा, मनन संस्था की अध्यक्ष रेखा चौदहा, एकता मंडल से अंशु टुडहा, वनिता समिति से रजनी बिलैया, सौरभ बहरे, रेणु चौदहा की भी विशिष्ट उपस्तिथि रही।
अन्नू सरावगी ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं दीपा बरसैयां सीमा लहरियां ने मंच संचालन किया। हीरामणि बरसैयां, मीना सरावगी, साधना सोनी,रजनी कनकने, सुनीता कनकने, पूजा बहरे,सुमन कनकने, ऋतु सुहाने,मधु तपा, स्वाति लहरिया ,नीता बिचपुरिया,रेखा सरावगी की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में संस्था की सचिव ने सभी अतिथियोँ का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com