मध्य प्रदेश स्टेट चेस अंडर 15 टूर्नामेंट प्रारंभ

राष्ट्रीय चैंपियन सहित सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अगले राउंड में पहुंचे

कटनी। मंगलम मनोर में मध्यप्रदेश अंडर 15 स्टेट चेस टूर्नामेंट प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रारम्भिक दौर में सभी वरियता प्राप्त खिलाडियों ने पहले चक्र का मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। 14 अगस्त को बालक एवं बालिकाओं का फाइनल चक्र खेला जाएगा।
जिला शतरंज संघ के संरक्षक डॉ एस के खम्परिया अध्यक्ष जे पी निषाद एवं अतिथियों ने दीप जलाकर स्पर्धा को शुरुआत की। अतिथि सत्कार के साथ डॉ खम्परिया ने प्रतियोगिता के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश ड़ालते हुए भाग ले रहे 106 बालक बालिकाओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जे पी निषाद ने बताया कि उनके पूज्य पिताश्री तथा पूर्व रुस्तमे- कटनी खलीफा स्व. श्री बच्चा पहलवान की स्मृति में यह ईनामी शतरंज स्पर्धा खेली जा रही है जो राज्य शतरंज संघ से संबद्ध है।
<
स्पर्धा में विभिन्न जिले से आए हुए 106 मास्टर्स में 68 बालक हैं और 38 बालिकाएँ शामिल हैं। इनमे अंडर 09 में नेशनल चैंपियन मास्टर माधवेन्द्र प्रताप शर्मा भी हैं जिन्होंने प्रथम चक्र का मुकाबला जीत लिया है। इंदौर भोपाल जबलपुर सतना उज्जैन विदिशा सागर छिंदवाड़ा देवास शहडोल अनूपपुर रीवा ग्वालियर सहित कटनी के खिलाडी इसमें ख़िताब जीतने के लिए शतरंजी चालें खेल रहे हैं।

प्रतियोगिता में 22 सीडेड खिलाडी शामिल हैं जिन्हें फाइड की मान्यता प्राप्त है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें रैकिंग दी गई है। सबसे कम उम्र के प्रतिभाशाली प्रतियोगियों में 3 से 5 वर्ष की आयु के सत्यार्थ शर्मा और कुमारी शान्या निषाद इसमें खेल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *