31 से अधिक प्रतिष्ठित डॉक्टर देंगे सेवाएं
कटनी। आयोजक सुरेश सोनी वरिष्ट समाज सेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछडा़वर्ग मोर्चा म.प्र. ने बताया कि शिविर दिनांक 20 अगस्त 2023 रविवार समय सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक शिविर मुहूर्त मैरिज गार्डन,आदर्श कॉलोनी में आयोजित हैं, शिविर में उपस्थित नगरों एवं महानगरों के विभागों के चिकित्सक द्वारा परिक्षण एवं उनके द्वारा लिखी हुई जांचें पूर्णतया निःशुल्क की जावेगी। जिसमें सी टी स्कैन, एक्स-रे सोनोग्राफी, इको जाँच, हृदय की ब्लड शुगर की जाँच, हीमोग्लोबिन की जाँच, एंडोस्कोपी द्वारा गले की जाँच, बी एम डी मशीन द्वारा हड्डी ही जाँच, दांतो की बत्तीसी सीनियर सिटीजन के लिए, मोतियाबिंद का ओपरेशन की सुविधा एवं आपरेशन के पश्चात निःशुल्क चश्मा वितरण,शिविर में आये हुए मरीजों की किसी भी प्रकार की सर्जरी एवं अन्य जाँच पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी,आयुष्मान कार्ड द्वारा ह्रदय की सर्जरी एवं अन्य सभी,आयुष्मान कार्ड द्वारा कैंसर के इलाज की सुविधा, सर्जरी की सुविधा शिविर में आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड लाना आवश्यक है एवं असुविधा से बचनें हेतु समय से पूर्व रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें रजिस्ट्रेशन स्थल श्री राम मल्टीस्पेशलिस्टी हॉस्पिटल आर्दश कॉलोनी, कटनी
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं ऑपरेशन पश्चात निःशुल्क चश्मा वितरण मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु उसी दिन चित्रकूट के लिए ले जाया जाएगा।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com