कटनी।जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 22वी कटनी जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का समापन रविवार 13 अगस्त को बैडमिंटन इंडोर हॉल माधव नगर कटनी में किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटनी जिला बैडमिंटन संघ द्वारा कटनी जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 11 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में (अंडर) U – 11, U – 13, U – 15, U – 17, U – 19, बालक / बालिका, पुरुषों / महिलाओं एवं वेटरन (प्रौढ़) वर्ग की एकल एवं युगल प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में कटनी जिले के लगभग 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
परिणाम इस प्रकार रहे :– U – 11 बालक एकल विजेता अर्जुन अग्रवाल, उपविजेता अद्विक वर्मा, U – 11 बालिका एकल विजेता देवांशी जैन, उपविजेता ध्याना गोलछा, U – 13 बालक एकल विजेता समर्थ पंजवानी, उपविजेता वैदिक संगतानी, U – 13 बालिका एकल विजेता यशस्वी सोनी, उपविजेता देवांशी जैन, U – 15 बालक एकल विजेता समर्थ पंजवानी, उपविजेता ऋषि बजाज, U – 15 बालक युगल विजेता ऋषि बजाज व समर्थ पंजवानी, उपविजेता अंश पंजवानी व शिवांशु रिझवानी, U – 17 बालक एकल विजेता श्रेयस यादव, उपविजेता करन प्रथ्यानी, U – 17 बालक युगल विजेता करन प्रथ्यानी व यश सचदेव, उप विजेता विश्व बडारिया व मयंक डोडनी, U – 19 बालक एकल विजेता मयंक डोडनी, उपविजेता श्रेयस यादव, U – 19 बालक युगल विजेता करन प्रथ्यानी व यश सचदेव, उप विजेता वरुण यादव व आर्यन कुमार, पुरुष एकल विजेता क्षितिज यादव, उपविजेता अविनाश आहूजा, पुरुष युगल विजेता क्षितिज यादव व अक्षय यादव, उपविजेता प्रदुमन चौबे व अविनाश आहूजा, महिला एकल विजेता कु. रचना तिवारी, उपविजेता कु. शिवानी बच्चानी, महिला युगल विजेता कु. रचना तिवारी व कु. शिवानी बच्चानी, उपविजेता रितिका जयसिंघानी व संजना जयसिंघानी, वेटरनस (प्रौढ़) एकल विजेता अलोक कुमार जुडराज (जोसफ), उप विजेता विक्रम पारेचा, वेटरेनस (प्रौढ़) युगल विजेता विक्रम पारेचा व गोपाल आहूजा, उपविजेता संदीप केवलानी व कैलाश जयसिंघानी, सांत्वना पुरस्कार शौर्य वर्धन जैन, आशर्या गेलानी, शुभ पंजवानी, सार्थक गिरी, अनंत खेड़िया को दिया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री संदीप जयसवाल विधायक मुड़वारा (जिला कटनी) विशिष्ट अतिथि कटनी जिला बैडमिंटन संघ संरक्षक श्री अनुज जैन, श्री पंकज राय, श्री जगदीश पटेल जी द्वारा सभी विजेताओं और उप विजेताओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया, साथ ही लकी वाधवानी व कु. आशु पवार को भी प्रतियोगिता में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कटनी जिला बैडमिंटन संघ द्वारा कटनी जिले के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों श्री संगम लाल जयसवाल, श्री अरुण चौदहा, श्री चंद्रमोहन चौदहा, श्री के.के. जैन, श्री ओम प्रकाश मुल्तानी, को भी मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वर्गीय विजय कुमार जैन जी की स्मृति में कृषि विकास केंद्र परिवार द्वारा ₹10000 सहयोग राशि संघ को प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण के पश्चात कटनी जिला बैडमिंटन संघ द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया गया,जिसका सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने आनंद लिया। समापन समारोह में मनीष गई, विनोद संतानी, संजय संतानी, अजय सजवानी, विजय भार, के.एल. कनकने, श्री नागरथ जी, राजेंद्र मंगलानी, पीयूष जैन, अनिल नेमा, राजेश डेविड, विभाष पाटिल, गोपाल शर्मा, संतोष पंजवानी, राजेंद्र बरसैयां,संदीप डाबरे , श्री व श्रीमती मुकेश मुल्तानी, श्रीमती सिया केललानी, अक्षय जगवानी, अभिषेक कुमार, रुक्कू रिजवानी, वान्य भेरवानी, अरुण जैसवानी, कल्लू बाजपेई, मुकेश रजक, कपिल, पवन यादव,टिल्लू खमरिया, किशोर मेहानी, आनंद चौदहा, देवी सिंह (डब्बू), की उपस्थिति रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com