कटनी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा बदमाशो की धर पकड कर सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया एवं सुश्री ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना कुठला पुलिस द्वारा जुआ फड मे कार्यवाही करते हुए 14 बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 21.08.23 को रात्री चौक गस्त दौरान मुखविर से सूचना मिली की पहरुआ मंडी के पास पन्नी मोहल्ला मे जुआ के फड बैठे है एवं जुआड़ीयान तास के 52 पत्तो पर हार जीत का दाव पेच लगा कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ लेकर सूचना तस्दीक हेतु पहुचा जहाँ पर दो फड़ जुआ मन्ना खेलते हुये मिले जिनको घेरा वंदी कर पकड़ा गया पकड़े जाने पर नाम पता पूछा गया जो 1.बसंत सोनी पिता राम गोपाल सोनी उम्र 49 साल निवासी गाधी गंज कटनी, 2.विषम जुमवानी पिता शंकरलाल जुमवानी उम्र 44 साल नि.सदड़िया सिटी माधव नगर कटनी , 3. प्रहलाद पिता नंदलाल उम्र 37 साल नि. कटनी ,4.रवि आड़वानी पिता बच्चाराम आड़वानी उम्र 39 वर्ष निवासी रावट लाईन माधवनगर कटनी , 5. राहुल पिता हसमत उम्र 36 साल नि. माधव नगर कटनी , 6. कमल माखीजा पिता श्री चंदमखीजा उम्र 44 साल निवसी केरिन लाईन माधव नगर कटनी, 7. आर.के अग्रवाल पिता स्व.गुलाब चंद अग्रवाल उम्र 46 साल निवासी गांधी गंज कोतवाली कटनी होनो बताये इसी तरह दूसरे पड से भी 07 जुआडियो को पकडकर नाम पता पूछा गया जो 8. मुकेश छत्रवानी पिता श्री जे.डी छत्रवानी उम्र 38 साल नि. बंगला लाईन माधव नगर कटनी 9.राजेश चंदानी पिता अर्जुनदास चंदानी उम्र 44 साल निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली कटनी ,10. रीतेश पिता स्व. बाला निवासी आजाद चौक थाना कोतवाली कटनी, 11.घनश्याम पिता शीतल उम्र 60 साल निवासी कटनी , 12. जीतेन्द्र चांदवानी पिता पिन्जामल चांदवानी उम्र 40 साल निवासी नई बस्ती सिंधी स्कूल के सामने थाना माधव नगर कटनी ,13. अनुकूल नारायणी पिता राजकुमार नारायणी उम्र 40 साल निवासी सिंधू भवन के पास कैरिन लाईन कटनी , 14.आशीष मखीजा पिता स्व.ढालू मल उम्र 38 साल निवासी हेमु वार्ड शांति नगर थाना माधव नगर कटनी जुआ मन्ना खेतले हुये मिले जिनसे कुल 97400 रुपये व एवं तास के पत्ते प्राप्त होने पर अवैध लाभ अर्जित करते पाये जाने पर समक्ष गवाहान जप्त कर किया गया एवं घटना स्थल के पास से पुलिस ने 05 फोरव्हीलर वाहन क्रमशः स्विफ्ट, क्रेटा, ईनोवा, एक्सयूवही व डिजायर गाडिया भी बरामद किये है।
विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशन में सउनि. जगदीश प्रसाद तिवारी, प्रआर. 25 रामेश्वर सिंह, प्रआर. 50 अजय यादव,प्रआर. 452 महेन्द्र सिंह, आर. 65 कमलकांत यादव, आर. 611 दीपक सिंह, आर. 493 संतोष तिवारी, आर. 58 विनोद मार्काे, द्वारा जुआ फड को पकडने में विशेष भूमिका रही है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com