पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे व एस.डी.ओ.पी. पेटलावद श्री सौरभ तौमर के मार्गदर्शन में
निरीक्षक राजुसिंह बघेल थाना प्रभारी पेटलावद के नेतृत्व में मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया।
इस तारतम्य में एसडीओपी पेटलावद तथा थाना प्रभारी पेटलावद के निर्देशन में पेटलावद पुलिस द्वारा अपने मुखबीरो को सक्रिय किया गया था। आज दिनांक 24.08.2023 को प्रात: मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सारंगी तरफ से एक लाल रंग की कार क्रमांक MP13CC7323 में अवैध रुप से शराब भरकर थान्दला तरफ जा रही है, उक्त मुखबीर सूचना पर पेटलावद पुलिस द्वारा कानवन रोड़ चौधरी लॉज के पास चैकिंग की गई। इस दौरान मुखबीर सूचना अनुसार लाल रंग की कार को आते देख घेरा बंदी की गई। घेराबंदी को देखकर कार के चालक व उसका साथी पुलिस को देख कार को छोड़कर भागने में सफल हो गये। उक्त कार को चैक करने पर कार में पीछे तथा भीतर शराब की पेटीया रखकर कंबल से ढकी होना पाई गई, कंबल को हटाकर देखा तो गोवा कम्पनी की व्हीस्की शराब होना पाया गया जिसे मौके पर विधिवत जप्त की गई है। जप्तशुदा शराब 60 पेटी गोवा कंपनी की कुल 540 बल्क लीटर कीमत लगभग 3,30,000/- रूपयें व फोर्ड फिगो कार किमती 5,00,000/- रूपयें है। आरोपी चालक व उसके साथी के विरूद्ध थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 586/24.08.2023 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक राजुसिंह बघेल, उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक 334 राजेश गेहलोत, आरक्षक 393 दंगलसिंह पटेल व आरक्षक 486 शंकर चरपोटा का सराहनीय योगदान रहा है।
+91 96444 95095
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com