जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायत फुलेडी के ग्रामीण जनों ने थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया को बिजली की समस्या से अवगत करवा कर फुलेडी पंचायत में बिजली पोल लगाने की मांग की जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित थे। फुलेडी पंचायत के पूर्व सरपंच हुमजी भाई ने विधायक वीर सिंह भूरिया को बताया कि क्षेत्र में बिजली पोल की समस्या है जिसके कारण हमारे घरों में बिजली नहीं पहुंच पा रही है साथी ही गांव में पानी की भी काफी समस्या है जिसको देखते हुए विधायक वीर सिंह भूरिया ने बिजली पोल लगवा कर हेड पंप खुदवान की बात ग्रामीण जनों को मांग पूरी करने की बात कही । वहीं ग्रामीण जनों ने विधायक वीर सिंह भूरिया को कहा कि हम ग्रामीण कांग्रेस की सरकार से पूर्व में भी लाभ ले चुके हैं हमारा कर्ज भी माफ हुआ था । साथ ही कांग्रेस सरकार कमलनाथ मुख्यमंत्री ने बहुत सी जन योजना चला कर हमारे ग्रामीण आदिवासी भाइयों का बहुत सा फायदा किया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पति बहादुर हटीला कांग्रेसी नेता दिनेश भूरिया, मुकेश निनामा, अर्जुन मेड़ा, रोशन बारिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों में महिलाओं व पुरुष उपस्थित है । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com