खवासा में अखण्ड रामायण का पाठ यज्ञ के साथ सम्पन हुआ,कल सुबह से ही स्थानीय कृष्ण मंदिर,गोपाल मंदिर,हनुमान चोक पर जन्मआष्ट्मी के दिन कार्यक्रम हुए,वही दिन भर कृष्ण मंदिर,गोपाल मंदिर और हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तो का आना जाना शुर हो गया था,वहीँ स्थानीय हनुमान मंदिर पर मानष मित्र मंडल के द्वारा भी कई वर्षो से स्थापित अखंड रामायण का भी समापन जन्मआष्ट्मी के दिन हुआ,जहाँ मानष मित्र मंडल द्वारा एक दिन पूर्व ही मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा कर दी गई थी,समापन दिवस पर मंदिर पर एक यज्ञ का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया,यज्ञाचार्य पंडित ओमप्रकाश दुबे,कैलाश भट्ट,कमलेश क्षोत्रिय,चेतन त्रिवेदी,योगेश व्यास द्वारा पूर्णाहुति यज्ञ सम्पन्न कराया गया,वही जजमान के रूप में शंकर लाल प्रजापत बेठे थे,कार्यक्रम के बाद समिति द्वारा छप्पन भोग की महाप्रशादि का वितरण किया गया,बाद में समिति के द्वारा छोटे छोटे बच्चो को राधा,कृष्ण,राम,सीता,हनुमान,
भोलेनाथ आदि भगवान के रूप में सजाकर पुरे गाँव में झांकी निकाली गई।
मंदिर में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
वही नगर के कृष्ण मंदिर पर भी सुबह से दर्शन करने का सिलसिला चलता रहा,पूरे कृष्ण मंदिर को रंग बिरंगे गुब्बारे से आकर्षक सजाया गया था जो कि आकर्षक का केंद्र था महिला मंडल द्वारा रात्रि में कृष्ण भजन गायन किया गया वही देर रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण को 56 भोग लागकर महाआरती की गई जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com