विधि प्रकोष्ठ के सम्भागीय प्रशिक्षण सम्मेलन में शामिल हुए जिले के अधिवक्ता

रविवार 10 सितंबर को इंदौर के  जावरा कम्पाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर    भाजपा विधि प्रकोष्ठ पधाधिकारी  इंदौर उज्जैन  सम्भागीय प्रशिक्षण वर्ग का एक दिवसीय  कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

विशिष्ट अतिथि ने किया शुभारंभ

भाजपा विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारी संभागीय प्रशिक्षण वर्ग इंदौर के इस आयोजन में पूर्व  लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई) ओर  विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक  मनोज जी द्विवेदी,नगर निगम  इंदौर महापौर ओर वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पमित्र भार्गव  की गरिमामयी  की उपस्थिति मे मा  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया गया ।

दिया प्रशिक्षण

उक्त आयोजन में इंदौर सम्भाग के विधि प्रकोष्ठ के सयोजक देवेन्द्रसिंह यादव, निमिष  पाठक, की उपस्थिति में दिल्ली के नीरज गुप्ता द्वारा उपस्थितिजनों को प्रशिक्षण दिया गया।   वही अधिवक्ताओं की लंबित  मांगों ओर सुझावों पर भी चर्चा की गई।

जिले के अधिवक्ता हुए शामिल

इस गरिमामयी आयोजन में झाबुआ जिले के अधिवक्ता दीपक व्यास झाबुआ, सुरेश बेरागी, संजय पजल थांदला ओर जितेंद्र जायसवाल पेटलावद भी शामिल हुए और आयोजन में सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *