उच्च न्यायालय के निर्देश पर शनिवार 09 सितंबर को जिले के सभी न्यायालयो में लोक अदालत का आयोजन किया गया । उल्लेखनीय है कि उक्त लोक अदालत वर्ष 2023 की तीसरी बड़ी लोक अदालत थी।
पूजा अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ
पेटलावद न्यायालय परिसर में भी प्रधान जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सहायता समिति कि अध्यक्ष विधि सक्सेना के निर्देश पर पेटलावद अपर जिला न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार, सिविल जज वर्ग 2 चिराग अरोड़ा, ओर श्रीमती रुचि पटेरिया अरोड़ा ओर अभिभाषक संघ अध्य्क्ष अनिल देवड़ा , सहित सभी अधिवक्ताओं कि उपस्थिति में विधिविधान के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करते हुए लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
उद्देश्य हो रहे सफल
विदित हो कि लोक अदालत का उद्देश्य आपसी विवादों को निपटारा करना है और पेटलावद में न्यायाधीशगणों अभिभाषकों ओर कर्मचारियो की मेहनत सफल हो रही है।
बैंकों और नप की हुयी ऋण वसूली
उल्लेखनिय है कि वर्ष 2023 कि तीसरी लोक अदालत में नगर परिषद, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक , ग्रामीण विकास बैंक , विधूत विभाग ने भी सहयोग करते हुए राजीनामा के आधार पर बैंक की ऋण वसूली,ओर नप ने टेक्स की राशि की वसुली करते है प्रकरणों का निराकरण किया।
ये है आंकड़े
एडीजे मनोहरलाल पाटीदार
यदि आकड़ो पर नजर डाले तो एडीजे मनोहरलाल पाटीदार कि कोर्ट में 10 क्लेम ओर 02 हिन्दू विवाह अधिनियम सहित 12 प्रकरणों का निराकरण हुआ 37 लाख 81 हजार के अवार्ड राशि से 58 लोग लाभान्वित हुये।
चिराग अरोरा सिविल जज वर्ग2
वही सिविल जज वर्ग 2 चिराग अरोरा की कोर्ट में 03 सिविल ,16 आईपीसी,06 एनआईए ,04 एमजेसी के कुल 29 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 44 लोग लाभान्वित हुये जिनसे 07 लाख 95 हजार रुपये की राशि की वसूली हुई। इसके साथ ही बैंको के 104 प्रकरण में 41 लाख 23 हजार 106 रुपये की राशि की वसूली के साथ 104 लोग लाभान्वित हुये। वही नगर परिषद के 05 प्रकरणों में 05 लाख 40 हजार 734 रुपये की वसूली की गई ।
रुचि पटेरिया सिविल जज वर्ग 2
इसके अलावा सिविल जज वर्ग श्रीमती रुचि पटेरिया अरोरा की कोर्ट में 11 एमजेसी,04 सिविल, 03 एनआईए ,02 आईपीसी सहित 20 केसों का निराकरण करते हुए कुल 90 हजार रुपये की राशि वसूली के साथ 41 लोगो का लाभान्वित किया गया।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
इस अवसर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं के अलावा न्यायलयीन कर्मचारी रमेश बसोड़,गेंदालाल देवड़ा, हीरालाल मुणिया, रमाकांत सोनी ,शैलेश हिहोर, पवन पाटीदार, शर्माजी,शैतान बिलवाल , सुनील सिसोदिया, इंद्रा चौहान, भरतलाल मुणिया, रमेश कटारा, दीपक चौहान धुलसिह डिंडोर, के सहित एडीपीओ पीएल चौहान,रामलाल यादव, अशोक बसोड़,माधव राठोर, दीतीया परमार, चन्द्रभानसिह ठाकुर, मिथियास ,विश्राम जी, पार्वतीबाई सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण ओर पेटलावद रायपुरिया के थाना स्टाफ ओर कोर्ट मुंशी ललित कटारे सुरेश पग्गी ने सहयोग कर लोक अदालत को सफल बनाया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com