कांग्रेस से धोखाधड़ी का हिसाब लें,भाजपा को आशीर्वाद देंःफग्गनसिंह कुलस्ते

2018 के विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस ने किसानों से 2 लाख रुपये तक का कर्ज़ माफ करने का वादा किया था, लेकिन उनकी सरकार बनी तो कितनों का कर्ज़ माफ किया? 15 महीनों के लिए बनी कांग्रेस की सरकार ने आम लोगों के साथ वादाखिलाफी का पाप किया है। कांग्रेस की धोखाधड़ी का बदला आप लोगों को लेना है। 2023 और 2024 में होने वाले चुनावों में भाजपा को वोट देकर अपना आशीर्वाद भाजपा को दें, जिससे एक बार फिर भाजपा की सरकार बने और देश-प्रदेश में विकास की रफ्तार को बढ़ा सके। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद के परसवाड़ा विधानसभा के लामता पहुंचने पर आयोजित रथ सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने भी संबोधित किया।

भाजपा की सरकार ने बदली तस्वीर
केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि जब हम 2003 में मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ रहे थे, तब प्रदेश में कुल 7 लाख हेक्टेयर में ही सिंचाई की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद यह आंकड़ा 47 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 44 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनको भाजपा की सरकार ने पक्के मकान देने का काम किया है। श्री कुलस्ते ने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है। इसके लिए एक अलग विभाग भी बनाया गया है और योजना का काम काफी तेजी से चल रहा है।

लामता को दिलाएंगे तहसील का दर्जाः गौरीशंकर बिसेन

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि आप भाजपा को अपना आशीर्वाद दें, हम लामता को तहसील का दर्जा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना में अभी 1250 रुपये की राशि दी गई है, लेकिन जल्द ही यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में जिन बहनों के नाम किसी कारण से छूट गए हैं, उन्हें भी योजना से जोड़ा जाएगा। सभा के दौरान सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राम किशोर कांवरे मंचासीन रहे।

सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने की आगवानी
महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को बालाघाट से रवाना होकर लामता पहुंची। यहां स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। स्थानीय महिलाओं ने सिर पर कलेश लेकर यात्रा की आगवानी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *