@apnajhabua@gmail.com
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित जन आशीर्वाद यात्रा आज झाबुआ जिले में प्रवेश करेगी उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित जन आशीर्वाद यात्रा दिनांक,15/09/2023, शुक्रवार को शाम पांच बजे ग्राम अंधारवाड से झाबुआ जिले में प्रवेश करेगी धार्मिक शहर रानापुर में नगर भ्रमण कर रथ सभा संपन्न कर झाबुआ शहर में प्रवेश करेगी जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी अजय पोरवाल ने बताया कि झाबुआ में बस स्टैंड पर विशाल आमसभा आयोजित की गई है जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आमसभा को संबोधित करेंगे तथा यात्रा का रात्रि विश्राम झाबुआ में ही होगा उक्त जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना लगातार विभिन्न मंडलों में दौरा कर कार्यकर्ताओं को तथा झाबुआ जिले की जनता को यात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण दे रहे हैं उक्त यात्रा एवं आयोजित आमसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी भानु भुरिया, पेटलावद विधानसभा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, चुनाव प्रबंध समिति के दौलत भावसार, यात्रा प्रभारी अजय पोरवाल, जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप चोहान, नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, आदि ने क्षेत्र की शानदार जनता एवं नागरिकों से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर झाबुआ बस स्टैंड पर होने वाली विशाल आमसभा को सफल बनाने की अपील की है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com