हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने दिया आवेदन

 

हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा जिले में हो रहे गणवेश घोटाले को लेकर आज उपरोक्त विषय पर एक आवेदन दिया,ज्ञात हो के झाबुआ जिले में स्कूली बच्चों को NRLM के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जो गणवेश वितरण की जा रही है उसकी क्वालिटी बहुत ही घटिया और निम्न स्तर की है,वही कुछ जनपदो में गणवेश वितरण हुए लगभग 01 माह से कम समय हुआ है और कपडा अभी से फट गया है,स्कूलो में हमारे द्वारा जनपद पंचायत रामा के उमरकोट संकूल के प्रा०वि० आमलीपाडा, मा०वि० आमलीपाडा, मा०वि० पालेडी, प्रा०वि० उमरकोट,जनपद पंचायत पेटलावद के संकुल रायपूरिया के प्रा०वि० रायपूरिया मा०वि० रायपूरिया में भ्रमण कर गणवेश की गुणवत्ता आदि के स्कूलो में बच्चों को बहुत ही घटिया और निम्न स्तर की गणवेश वितरण की गई है,वही संगठन द्वारा आवेदन में माननीय महोदय से निवेदन करते हुए कहा कि उक्त घोटाले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करवाने की भी बात आवेदन में की गई हे।

मामले में क्या बोले

झाबुआ जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 4थी तक एवं 6 से सातवीं तक निशुल्क स्कूल ड्रेस वितरित की जाना है जोकी पूर्ण सत्र की अभी वितरित की जा रही है उसमें ना तो विद्यार्थियों की नपती ली गई और ना ही गुणवत्तापूर्ण कपड़ा लिया गया है घटिया हैं कपड़ा खरीदा गया है जो कि स्कूलों में वितरित की गई एक महीना ही नहीं हुआ और कपड़े फटने लग गए पूरे जिले भर में घटिया पूर्ण तरीके से ड्रेस वितरित की जा रही है अगर प्रदेश स्तरीय जांच कमेटी नहीं बिठाई जाती है तो हिंदू युवा जनजाति संगठन बड़े स्वरूप में उग्र आंदोलन करेगा जिसमें संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।

कमलेश मावी

हिंदू युवा जनजाति संगठन,महामंत्री मध्य भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *