@apnajhabua@gmail.com
अयोध्या फाउंडेशन के द्वारा अयोध्या कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट बामनिया रोड़ पेटलावद पर स्थापित श्री रामधुन टावर का शुभारंभ व लोकार्पण दिनांक 13 सितम्बर को स्थानीय सुन्दर गार्डन में भव्य समारोह में संपन्न हुआ lअयोध्या फाउंडेशन प्रमुख भरत चौधरी ने बताया कि उक्त आयोजन में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारीयो, पत्रकारों के साथ अधिकारी कर्मचारी व आम जन शामिल हुवे l कार्यक्रम की शुरूवात में भारत माता व स्वर्गीय परसराम चौधरी गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात हुईं l गौरवमई उपस्थिति में मे अयोजन की अध्यक्षता समाजसेवी मूकट दादा चौहान, संत मोहन जी डामर मुख्य अतिथि तहसीलदार निंगवाल , टी आई राजू बघेल विशिष्ट अतिथि मे गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ओमप्रकाश भारतीय इंदौर, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ओमप्रकाश श्री वास्तव नीरज, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉक्टर विपिन शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद मठ मंदिर प्रमुख जितेंद भट्ट, श्री राम शरणम अध्यक्ष समरथ गुर्जर व प्राचार्य ओंकार सिंह मेड़ा उपस्थित थे l अयोध्या फाउंडेशन के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया l ओ पी भारतीय ने श्री राम के चित्रण व गीता जी पर प्रकाश डाला , जिला कारवां आकाश चौहान के द्वारा ओ पी भारतीय को गीता भेंट की गई l मुकुट दादा द्वारा सनातन धर्म पर प्रकाश डाला व अयोध्या फाउंडेशन के रामधुन टावर की स्थापना को ऐतिहासिक बताया साथ ही कहा की आने वाले समय में अयोध्या फाउंडेशन मील का पत्थर साबित होगा l वही संत मोहन डामर ने भारतीय संस्कृति व संस्कृत पर अपने व्यक्तव्य दिए,तत्पश्चात उत्कृष्ठ कार्य करने वालो को मंच से सम्मनित किया गया lअयोध्या फाउंडेशन की संचालिका अयोध्या परसराम चौधरी द्वारा फीता काटा व रिमोड कंट्रोल के द्वारा मुकुट दादा चौहान द्वारा स्विच ऑन करते ही सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ रामधुन टावर का शुभारंभ किया गया lअंत में चमन बृजवासी व डॉक्टर कामिनी बृजवासी भोपाल के हाथों अतिथियों को मोमेंटो भेट किए l स्वागत भाषण लाला कमलेश चौधरी ने दीया आभार राकेश गेहलोत ने माना l संचालन यश रामावत ने किया l
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com