1146 मिमी तक पहुचा वर्षा का आंकड़ा , पम्पावती क़ई सालों बाद  उफान पर ,माही के खोले गेट  तेज बारिश से नाले में बही भेस की हुई मौत

अंचल में लगातार 20  घण्टो से बारिश का दौर जारी है । जिसके चलते किसानों सहित आमजन के चेहरे पर खुशी की झलक है। शुक्रवार रात्रि ओर शनिवार  दिनभर से हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आसपास के नदी नालों में पानी का बहाव तेज है, क़ई जगह  यातायात  बाधित है ।

पम्पावती उफान पर खोले माही के गेट

पम्पावती नदी पिछले क़ई सालों के अपने रिकार्ड तोड़ते हुये उफांन पर है  , माही नदी पर बने हुए बांध के 06 गेटों को प्रशासन ने खोल दिया हे जिसके चलते माही नदी पर पानी पुल तक पहुच  चूका है । आकडो कि बात करे तो मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार   पिछले 20 घण्टो में  152 मिमी तक कि वर्षा के साथ पूरे वर्षाकाल में अब तक 939 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जो सुबह तक 1146 मिमी होने की सम्भावनाये है ।

जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

जिला कलेक्टर तन्वी हुडा के निर्देश पर प्रशाषन ओर डिजास्टर मैनेजमेंट टीम अलर्ट मोड़ पर है,जिले के  समस्त स्कूलों में 16 सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया है।

एसडीएम सहित राजस्व ओर नप का अमला अलर्ट मोड़ पर

वही लगातार प्रशासन की ओर से सूचनाएं जारी करते हुए जिलेवासियों को सावधान ओर सुरक्षित रहने के लिये अलर्ट किया जा रहा है।  एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने स्वयं क्षेत्रवासियों से नदी नालों पर जाने से बचने ओर जरूरी होने पर ही घर से निकलने के लिये अपील जारी की है , वही तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल,  नायब तहसीलदार  बालकिशोर सालवी, शिवानी श्रीवास्तव अपने  अधीनस्थों के साथ अपने अपने क्षेत्रों में  ओर  सीएमओ  आशा भण्डारी नप के अमले के साथ नगरीय क्षेत्र में लगातार मोनिटरिंग करते हुए लगातार अलर्ट मोड़ पर काम कर रहे है।

भेस की हुई मौत

वही इस तेज बारिश के कारण  पम्पावती नदी में पानी का जल स्तर तेज है ओर नगर के बरवेट पेटलावद मार्ग पर स्थित नाले मेंपानी के तेज बहाव में पेटलावद निवासी प्रेम पिता गोपाल गुर्जर की भेस  पानी मे बहने के कार मर गई, लोगो की ममद से भेस को बाहर निकाला गया भेस के मरने से गुर्जर परिवार अत्यंत दुखी है और शाशन से उचित मुआवजा ओर सहायता की मांग रखि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *