कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का 23 सितंबर को झाबुआ आगमन

 

@apnajhabua@gmail.com 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्र में 12000 किलोमीटर की यात्रा तय कर जन आक्रोश यात्रा के भ्रमण कार्यक्रम का निर्णय लिया है जो 19 सितंबर गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होगी जिसके 7 रूट बनाकर प्रदेश के 7 नेताओं को जन आक्रोश रैली का नेतृत्व सोपा गया है जिसमें रूट नम्बर 6 का नेतृत्व मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया खरगोन से 19 सितंबर को जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत करेंगे जो 33 विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनसभा नुक्कड़ सभा कर यात्रा में शामिल नेता जनता से जन संवाद करेंगे जो भाजपा के 18 वर्षों के कार्यकाल में किए गए उनके क्रियाकलापों को जनता के समक्ष रखेंगे यात्रा रथ में राष्ट्रीय नेता पूरे समय साथ रहेंगे इसी उद्देश्य को लेकर झाबुआ जिले मैं जन आक्रोश यात्रा के आगमन को लेकर आज विधायक कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई आयोजित बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया पेटलावद विधायक वाल सिंह मैडा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका विशेष रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर समस्त नेता गणों द्वारा विचार विमर्श कर जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई 23 सितंबर को प्रातः 11 बजे यात्रा राणापुर में प्रवेश करेगी जहां बस स्टैंड पर जनसभा होगी तत्पश्चात यात्रा झाबुआ के लिए रवाना होगी 12 बजे झाबुआ शहीद बिरसा मुंडा प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शाहिद टंट्या मामा चौराहे पर नुक्कड़ सभा गोपाल कॉलोनी राजगढ़ नाका पुलिस लाइन होती हुई जन आक्रोश यात्रा कालका माता मंदिर से आजाद चौक होते हुए बाबेल चौराहा थांदला गेट से बस स्टैंड गांधी प्रतिमा स्थल गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नुक्कड़ सभा करने के पश्चात विजय स्तंभ जेल चौराहे से मेघनगर नाका होती हुई मेघनगर प्रस्थान करेगी मेघनगर भ्रमण के पश्चात अग राल थांदला होती हुई पेटलावद नगर में भ्रमण करेगी जनसभा के पश्चात धार जिले के बदनावर की ओर जन आक्रोश यात्रा प्रस्थान करेगी यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा इस अवसर पर कांग्रेस नेता हेमचंद डामोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर यामीन शेख जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर प्रवक्ता साबिर फिटवेल आशीष भूरिया मानसिंह मीणा मथियास भूरिया कान्हा गुंडिया गोपाल शर्मा नर्वेश अमलियार रमेश भटेवरा देवल परमार चंद्रशेखर शर्मा जितेंद्र शाह बबलू कटारा हर्ष जैन वसीम सैयद जितेंद्र बडदवाल सूरज भूरिया ओवेश शेख आदि नेता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *