अंचल में लगातार 48 घण्टो से बारिश का दौर जारी है । जिसके चलते किसानों सहित आमजन के चेहरे पर खुशी की झलक है। शुक्रवार रात्रि से जारी वारिश के गिरने का क्रम शनिवार, रविवार शाम तक जारी रहा 48 घण्टो से हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आसपास के नदी नालों में पानी का बहाव तेज है, क़ई जगह यातायात बाधित है ।
टूटे रिकार्ड
आकडो कि बात करे तो मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 48 घण्टो में 250 मिमी तक कि वर्षा के साथ पूरे वर्षाकाल में अब तक 1180 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष आज के दिन 739 मिमी से कही ज्यादा है ।
एसडीएम सहित राजस्व ओर नप का अमला अलर्ट मोड़ पर
वही लगातार प्रशासन की ओर से सूचनाएं जारी करते हुए जिलेवासियों को सावधान ओर सुरक्षित रहने के लिये अलर्ट किया जा रहा है। एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने स्वयं क्षेत्रवासियों से नदी नालों पर जाने से बचने ओर जरूरी होने पर ही घर से निकलने के लिये अपील जारी की है , वही तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल, नायब तहसीलदार बालकिशोर सालवी, शिवानी श्रीवास्तव अपने अधीनस्थों के साथ अपने अपने क्षेत्रों में ओर सीएमओ आशा भण्डारी नप के अमले के साथ नगरीय क्षेत्र में लगातार मोनिटरिंग करते हुए लगातार अलर्ट मोड़ पर काम कर रहे है।
भेस की हुई मौत
वही इस तेज बारिश के कारण पम्पावती नदी में पानी का जल स्तर तेज है ओर नगर के बरवेट पेटलावद मार्ग पर स्थित नाले मेंपानी के तेज बहाव में पेटलावद निवासी प्रेम पिता गोपाल गुर्जर की भेस पानी मे बहने के कारन मर गई, लोगो की ममद से भेस को बाहर निकाला गया भेस के मरने से गुर्जर परिवार अत्यंत दुखी है और शाशन से उचित मुआवजा ओर सहायता की मांग रखि है।
दरगाह की दीवार का कुछ हिस्सा गिरा
वही नगर के वार्ड नं 07 गड़ी स्कूल के निकट बनी वर्षो पुरानी दरगाह का एक हिस्सा दीवाल की मिट्टी धसने ओर उससे लगा हुआ पेड़ उखड़ कर गिर गया है , इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन दरगाह के आसपास ओर निचे की तरफ बने मकानों के रहवासी जरूर भयभीत है। प्रशासन,पुलिस और जन सहयोग से दरगाह की दीवार गिरने से रोकने ओर रहवासियों की मदद के लगातार प्रयास जारी है ।
पेड़ गिरने से यातयात बाधित
पेटलावद बदनावर स्टेट हाइवे पर पँथबोराली के समिप एक पुराना बबूल का विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर गया जिसके कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गए एम्बुलेंस ओर अन्य वाहनों का निकलना दुभर हो गया। वही बावड़ी बरवेट मार्ग पर भी एक पेड़ के गिर जाने से कुछ समय आवगमन बाधित हुआ ग्रामीणो ने पेड़ को काटकर रास्ते से हटाया तब फिर से यातायात शुरू हो पाया ।
किसानों के खेतों में भरा पानी
इसके अलावा रायपुरिया क्षेत्र में माही नहर का पानी कि निकासी नही होने से पानी किसानों के खेत मे भर गया जिससे मिट्टी के साथ ही किसानों की फसलें चौपट हो गई, किसानों से सरकार से मुआवजे की मांग की गई है।
सांसद ने की एसडीएम से चर्चा
आमजन की सुरक्षा और व्यवस्था के लिये सांसद गुमानसिंह डामोर ने एसडीएम अनिल कुमार राठौर से दूरभाष पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com