भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जिला संगठन की बैठक संपन्न

 


राहुल सेन मांडव
मो 9669141814

जिले के प्रत्येक बूथ पर कमल का फूल खिले, इसी मनोभाव को ध्यान में रखकर हमें कार्य करना है। यह चुनाव देश की दिशा और दशा को आगे बढाने के लिए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 25 सितंबर को जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ से चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसलिए प्रत्येक मंडल से अपेक्षित कार्यकर्ता इस महाकुंभ में शामिल हो इसकी चिंता करनी है। प्रदेश के 68 हजार बूथों से 12 लाख कार्यकर्ता महाकुंभ में जाने वाले हैं यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक ने भाजपा जिला कार्यालय पर गुरुवार को जिला बैठक में कही।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राज बरफ़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, विधायक नीना वर्मा, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौर, राजीव यादव, पूर्व विधायक करण सिंह पंवार,जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, जिला महामंत्री जयराम गावर प्रकाश धाकड़ सन्नी रिन सहित सौरभ शर्मा मंचासीन रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा कि भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में देश के यशस्वी और विश्व में भारत का मान सम्मान बढाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन हम सभी को मिलेगा। हम सब को योजना बनाकर जिले में मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के ले जाने की व्यवस्था करना है। 21 सितंबर को मंडल स्तर पर बैठक कर 22 को शक्ति केंद्र पर बैठक कर योजना बना कर कार्य करे और कार्यकर्ता महाकुंभ में जाने वाले कार्यकर्ताओ की सूची बनाने का काम करें जिले के 37 मंडलों से 21हजार कार्यकर्ता महाकुंभ में धार जिले से सहभागिता करेंगे । चुनाव से पूर्व यह बड़ा कार्यक्रम है उसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि जिला बैठक में भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय,अशोक जैन, श्याम नायक ,निलेश भारती,नरेश राजपुरोहित,दिनेश गिरवाल ,संजय मुकाती विकास मेहरवाल चंचल पाटीदार,दीपक शर्मा,दीपक सिंह रघुवंशी,जगदीश जाट, विवेक गौड़ सहित जिले के मंडल अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री दीपक फेमस ने किया व आभार विपिन राठौर ने माना। अंत में नगर के भाजपा कार्यकर्ता पूर्व नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा और पूर्व पार्षद सुरेश पिपलोदिया के असमय दुःखद निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। उक्त भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *