राहुल सेन मांडव 9669141814
मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध दिग्ठान वाली माता के निर्माणाधीन भव्य मंदिर की विस्तृत जानकारी व इस वर्ष निकलने वाली चुनरी यात्रा को लेकर एक वृहद बैठक स्थानीय निजी गार्डन मे सम्पन्न हुई। बैठक मे सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया तत्पश्चात् चुनरी यात्रा संयोजक निर्भय सिंह पटेल द्वार मंदिर निर्माण मे विशेष सहयोग के लिये मंदिर पुजारीयो मनोहर मिश्रा व जितेन्द्र जोशी एवम चंचल चतुर्वेदी का शाल श्री फल से सम्मान किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुई चुनरी यात्रा संयोजक पटेल ने मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की हम सभी के संघर्ष,ना जाने कितनी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भी हम निरंतर डटे रहे और आज पूर्ण स्वरूप में माता रानी के भव्य मंदिर का निर्माण होने में सूक्ष्म लघु,बडा सहयोग करने वाले सभी दानदाताओ कार्यकर्ताओं के हृदय से आभारी है जहां कभी घंटा बजाने में भी जिहादी मानसिकता वाले लोग विरोध करते थे वहां पर भव्य मंदिर निर्माण हो जाना समर्थ हिंदू सशक्त भारत की पहचान है चुनरी यात्रा का यह 12 वा वर्ष हे 12 वर्ष पूर्व से माँ के भव्य मंदिर निर्माण,हिन्दू समाज को संगठित करने व सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर क्षेत्र के 9 गांवों से प्रारम्भ कि गई चुनरी यात्रा जो अब 200 गांवों से निकाली जाती है वह संकल्प पूरे हिन्दू समाज के संघर्ष,समर्पण,त्याग व तन,मन,धन के सहयोग से पूर्णता की और अग्रसर है अब हमें संयम के साथ शक्ति से भक्ति की और बढ़ना है मंच पर ,भारत देवड़ा, मनोहर दंडवते,अंतर सिंह, शेर सिंह परमार भी उपस्थित थे निर्माणाधीन मंदिर की आय व व्यय की पूर्ण जानकारी देने व बैठक संचालन का कार्य बद्री सिंह पटेल द्वारा किया गया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com