29 दिन से हड़ताल कर रहे पटवारि कर रहे अब भूख हड़ताल

 

@apnajhabua@gmail.com 

मप्र पटवारि संघ के आव्हान गत 23 अग्सत से अपनी विभिन्न मांग शाशन से पूरी करवाने के लिये हड़ताल कर रहे है हड़ताली पटवारीयो को हड़ताल करते हुए 29 दिन हो चुके है।

कामकाज हो रहा प्रभावीत

शाशन की रीढ़ की हड्डी राजस्व विभाग ओर राजस्व विभाग की रीढ़ की हड्डी पटवारी को माना जाता हे, पटवारीगन क लगातार हड़ताल करने से राजस्व विभाग का पूरा कामकाज पूर्ण रूप से ध्वस्त होकर चरमरा गई है। आम जनता के साथ अधिकारियो के भी कामकाज रुक गए है ।

सरपंच संघ ने किया समर्थन

हड़ताल कर रहे पटवारियो को लगातार समर्थन भी मिल रहा है पूर्व में जहां विधायक वालसिंह मेड़ा ने अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर आकर पटवारियों का समर्थन किया था तो गुरुवार को पेटलावद जनपद क्षेत्र के सरपंच ओर सरपंच संघ अध्यक्ष विकास गामड़ ने अपने साथियों सहित धरना स्थल पर जाकर पटवारीगन का समर्थन किया और शाशन से पटवारियो की मांगों को पुरा करने की मांग की।

कर रहे भूख हड़ताल

लगातार हड़ताल कर रहे पटवारियों ने चरणबध्द आंदोलन करते हुए बुधवार से क्रमिक भुख हड़ताल शुरू किहे ओर लगातार प्रतिदिन पटवारी क्रम से भूख हड़ताल कर रहे है, बुधवार को राजेन्द्र भूरिया व रामलाल भाभर व गुरुवार को यशवंत चौहान और राजेंद्र परिहार ने भुख हड़ताल की ।देखना यह है कि प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह इन हड़ताली कर्मचारियों की सुध कब लेते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *