@apnajhabua@gmail.com
राजस्व विभाग ओर पुलिस विभाग के फील्ड के कार्यो में सहयोग करने वाले कोटवारों का मानदेय वर्तमान महंगाई के दौर में नाकाफी है वही क़ई शाशन से मिलने वाली सहायता ओर सुविधाओं से भी कोटवार वंचित है ।
सीएम ने बुलाया महासम्मेलन
रविवार 24 सितम्बर को भोपाल के लाल परेड मैदान में प्रदेशभर के कोटवारों का सम्मेलन सम्पन्नन हुआ जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराजसिह ने कोटवारों के लिये क़ई बड़ी घोषणाये मंच से कि।
पहुचे क्षेत्र के कोटवार
उल्लेखनीय है कि पूरे पेटलावद क्षेत्र में लगभग 220 कोटवार कार्यरत है। महासम्मेलन में शामिल होने के लिये हमारे क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कोटवार भोपाल पहुँचे, अपने संघ के नेतृत्व में सीएम ओर सरकार से विभिन्न मांगो के लिये मांग की ।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com