apnajhabua@gmail.com
जिले की तिरंदाजी प्रतिभा को निखरने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्या से जिला तिरंदाजी संघ ने जिला स्तरीय जूनियर और सीनियर तिरंदाजी का चयन ट्रायल 28 सितम्बर की सुबह 9 बजे से खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से बहुउद्देश्य खेल परिसर तीरंदाजी मैदान झाबुआ में किया जा रहा है जिसमें इंडियन राउंड रिकर्व राउंड और कंपाउंड राउंड तीनों विधाओं के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं अध्यक्ष मनोज बघेल ने बताया कि जिले से चयनित खिलाड़ी मध्य प्रदेश एमेच्योर तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे जी की 7 व 8 अक्टूबर को जबलपुर में आयोजित होगी।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com