आगामी दिनों में होने वाले नवरात्रि महोत्सव को लेकर श्री संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर पर बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें 11 वे नवरात्रि महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई एवं समिति का गठन किया गया,जिसमे सर्व सहमति से मनीष चौहान को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष अंकित कहार,अक्षय चौहान,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान,सचिव अशोक चौहान सह सचिव दिलीप चौहान, मीडिया प्रभारी अक्षय चौहान,व्यस्था प्रमुख रवि सेन,आदित्य सेन,रूपेश लोहार आदि को बनाया गया।समिति के संरक्षक के रूप में वरिष्ट शंभुलाल लोहार,आनंदीलाल चौहान,संतोष सोनी आदि को बनाया गया। बैठक में संतोष लोहार,कमलेश लोहार,सुरेश लोहार,राघवेंद्र चुंडावत,रविंद्र सिंह चुंडावत,जीतू मेलावात,अनिल लोहार,आयुष प्रजापत आदि सदस्य उपस्थित थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com